{"_id":"5c3cd78cbdec22737c2900d4","slug":"afc-asian-cup-stephen-constantine-resigns-as-indian-football-coach-after-loss-against-bahrain","type":"story","status":"publish","title_hn":"AFC Asian cup: बहरीन के हाथों मिली हार के बाद कोच कांस्टेनटाइन ने दिया इस्तीफा ","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
AFC Asian cup: बहरीन के हाथों मिली हार के बाद कोच कांस्टेनटाइन ने दिया इस्तीफा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mukesh Jha
Updated Tue, 15 Jan 2019 12:10 AM IST
विज्ञापन

फुटबॉल कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन
विज्ञापन
एएफसी एशियन कप 2019 में सोमवार को बहरीन के हाथों मिली हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बहरीन ने शारजाह स्टेडियम में खेले गए 'करो या मरो' मुकाबले में भारत को 1-0 से हराया।

Trending Videos
कांस्टेनटाइन के कार्यकाल में भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टॉप 100 में शुमार हुई। टीम 13 मैचों में अजेय रही। कोंस्टेनटाइन ने मैच के बाद कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि मेरा काम अब पूरा हो चुका है। अब भारतीय खिलाड़ी पिछले चार साल के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि इंग्लैंड के स्टीफन कांस्टेनटाइन को साल 2015 में भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। इस दौरान उन्हें अंडर-23 राष्ट्रीय टीम का भी कोच बनाया गया था।
इससे पहले भी कांस्टेनटाइन 2002 से 2005 के बीच भारतीय टीम के कोच रहे थे। कांस्टेनटाइन के कार्यकाल में भारत ने वियतनाम में एलजी कप जीता था। इसके अलावा एफ्रो एशियन गेम्स में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बनने से पहले कांस्टेनटाइन रवांडा की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच थे।