सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Ronaldo Equals World Cup Qualifiers Goal Record, Moves Ahead of Messi; Portugal beats Hungary 3-2

Ronaldo vs Messi: हंगरी पर पुर्तगाल की 3-2 से रोमांचक जीत; रोनाल्डो का कमाल, इस मामले में मेसी को छोड़ा पीछे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुडापेस्ट Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 10 Sep 2025 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार

इस मैच में पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर सुर्खियों में रहे। उन्होंने पेनल्टी से गोल दागकर वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में अपना 39वां गोल पूरा किया।

Ronaldo Equals World Cup Qualifiers Goal Record, Moves Ahead of Messi; Portugal beats Hungary 3-2
रोनाल्डो और मेसी - फोटो : FIFA.COM
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफायर्स में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पुर्तगाल ने हंगरी को 3-2 से हरा दिया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने आखिरी मिनट तक पूरा जोर लगाया। बुडापेस्ट के पुस्कस अरेना में खेले गए इस मुकाबले में पुर्तगाल के लिए जोआओ कैंसिलो, बर्नार्डो सिल्वा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागे, जबकि हंगरी की ओर से बार्नाबास वार्गा ने दो गोल किए।

loader
Trending Videos

रोनाल्डो का इतिहास रचने वाला गोल

इस मैच में पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर सुर्खियों में रहे। उन्होंने पेनल्टी से गोल दागकर वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में अपना 39वां गोल पूरा किया। इसके साथ ही रोनाल्डो ग्वाटेमाला के कार्लोस रूइज की बराबरी पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में सबसे ज्यादा 39 गोल किए हैं। रोनाल्डो अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी से तीन गोल आगे निकल गए हैं। मेसी के नाम वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में 36 गोल हैं। इस तरह रोनाल्डो ने अपने करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मैच का रोमांचक सफर

मुकाबले की शुरुआत में ही हंगरी ने पुर्तगाल पर दबाव बनाया। 21वें मिनट में बार्नाबास वार्गा ने जोल्ट नागी के क्रॉस पर शानदार हेडर से गोल कर मेजबानों को 1-0 की बढ़त दिलाई।
हालांकि, पुर्तगाल ने जवाबी हमला तेज किया और 36वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर बर्नार्डो सिल्वा ने गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।

दूसरे हाफ में पुर्तगाल ने दबदबा बनाया और 58वें मिनट में रोनाल्डो ने पेनल्टी को गोल में बदलते हुए टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। यह पेनाल्टी तब मिली जब उनकी शॉट को हंगरी डिफेंडर लोइक नेगो ने हैंडबॉल कर रोका।

हंगरी ने हार नहीं मानी और 84वें मिनट में एक बार फिर वार्गा ने गोल दागकर मैच को 2-2 से बराबर कर दिया। लेकिन इसके केवल दो मिनट बाद ही पुर्तगाल ने शानदार मूव बनाया और जोआओ कैंसिलो ने गोल करके पुर्तगाल को 3-2 से आगे कर दिया। आखिर तक यही स्कोर कायम रहा और पुर्तगाल ने ग्रुप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

कोच की प्रतिक्रिया

इस जीत के साथ पुर्तगाल ने ग्रुप एफ में टॉप पर जगह बनाई। टीम ने अब तक खेले गए दो मैचों में दो जीत हासिल की हैं और छह अंक लेकर शीर्ष पर है। टीम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज ने कहा, 'जब आप दो गोल खाते हैं तो जीत पाना मुश्किल होता है, लेकिन मुझे टीम का एटीट्यूड और फोकस बहुत पसंद आया। हमें बस खेल को कंट्रोल करना था और वहीं ले जाना था जहां हम चाहते थे। यह मैच सुधार के लिए परफेक्ट था।' वहीं गोल करने वाले बर्नार्डो सिल्वा ने कहा, 'हमें पता था यह आसान नहीं होगा। हमने गलतियां कीं और विपक्षी को मौके दिए। लेकिन आखिरकार सबसे अहम था जीत और छह अंक हासिल करना।'

रोनाल्डो का बेहतरीन रिकॉर्ड

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब पुर्तगाल के लिए 223 मैचों में 141 गोल कर चुके हैं। अपने करियर में उन्होंने अब तक 943 गोल दाग दिए हैं और उनका लक्ष्य 1000 गोल पूरे करना है। अगर वह इसमें सफल होते हैं, तो फुटबॉल इतिहास में उनका नाम और भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed