{"_id":"68bb197764c7ca5a910c3886","slug":"indian-men-s-u23-football-team-will-face-hosts-qatar-group-h-match-in-afc-u23-asian-cup-2026-qualifiers-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"AFC U23 Asian Cup Qualifier: भारतीय अंडर 23 टीम को दिखाना होगा दम, कतर की मुश्किल चुनौती का करना होगा सामना","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
AFC U23 Asian Cup Qualifier: भारतीय अंडर 23 टीम को दिखाना होगा दम, कतर की मुश्किल चुनौती का करना होगा सामना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 05 Sep 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाली चार टीमें 2026 में सऊदी अरब में होने वाली चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेगी।

फुटबॉल
- फोटो : Adobe
विज्ञापन
विस्तार
पहली बार अंडर 23 एशिया कप के लिए क्वालिफाई करने के लक्ष्य से उतरी भारतीय युवा फुटबॉल टीम का अब एएफसी अंडर-23 एशिया कप क्वालिफायर के ग्रुप एच मुकाबले में शनिवार को कतर से सामना होगा। भारत ने बहरीन को 2-0 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था, लेकिन उसे अब कतर के खिलाफ भी दम दिखाना होगा।
ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाली चार टीमें 2026 में सऊदी अरब में होने वाली चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेगी। भारत के मुख्य को नौशाद मूसा बहरीन पर जीत के बाद कहा था, जीत के साथ शुरुआत करना और तीन अंक हासिल करना हमेशा एक अच्छी बात होती है। उस जीत ने हमें बहुत उम्मीद और विश्वास दिलाया कि अगर हम कतर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका होगा। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम जीतने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ें।
कतर ने ब्रुनेई दारुस्सलाम पर 13-0 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर उनकी आक्रामक शक्ति का प्रदर्शन किया। भारतीय कोच ने कहा, कतर एशिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक है जिसका हमें सामना करना है। उनके खेल की शैली बहरीन से बिल्कुल अलग है। उनकी टीम छोटे पास देकर खेलना पसंद करती है। हमें उनके खिलाफ काफी सतर्कता बरतनी होगी।

Trending Videos
ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाली चार टीमें 2026 में सऊदी अरब में होने वाली चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेगी। भारत के मुख्य को नौशाद मूसा बहरीन पर जीत के बाद कहा था, जीत के साथ शुरुआत करना और तीन अंक हासिल करना हमेशा एक अच्छी बात होती है। उस जीत ने हमें बहुत उम्मीद और विश्वास दिलाया कि अगर हम कतर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका होगा। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम जीतने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कतर ने ब्रुनेई दारुस्सलाम पर 13-0 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर उनकी आक्रामक शक्ति का प्रदर्शन किया। भारतीय कोच ने कहा, कतर एशिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक है जिसका हमें सामना करना है। उनके खेल की शैली बहरीन से बिल्कुल अलग है। उनकी टीम छोटे पास देकर खेलना पसंद करती है। हमें उनके खिलाफ काफी सतर्कता बरतनी होगी।