{"_id":"68bfbe51edb6dffd820609dd","slug":"fifa-world-cup-tunisia-qualified-for-the-football-world-cup-will-play-the-tournament-for-the-seventh-time-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"FIFA World Cup: ट्यूनीशिया ने फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया, सातवीं बार खेलेंगे टूर्नामेंट","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA World Cup: ट्यूनीशिया ने फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया, सातवीं बार खेलेंगे टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ट्यूनिस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार
ट्यूनीशिया ने कुल सातवीं और लगातार तीसरी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।

राष्ट्रपति ट्रंप को फीफा विश्व कप ट्रॉफी दिखाते इंफेंटिनो
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
मोहम्मद अली बेन रोमधाने के इंजरी टाइम के चौथे मिनट में किए गए गोल की मदद से ट्यूनीशिया ने इक्वेटोरियल गिनी पर 1-0 से जीत दर्ज करके फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।
ट्यूनीशिया को अगले साल उत्तरी अमेरिका में होने वाले विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए दो मैच बाकी रहते जीत की जरूरत थी। वह ग्रुप एच में आठ मैचों में 22 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वह दूसरे स्थान पर मौजूद नामीबिया से 10 अंक आगे है। ट्यूनीशिया ने क्वालीफाइंग में अभी तक एक भी गोल नहीं खाया है।
ट्यूनीशिया ने कुल सातवीं और लगातार तीसरी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। वह विश्व कप में 2018 और 2022 में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।

Trending Videos
ट्यूनीशिया को अगले साल उत्तरी अमेरिका में होने वाले विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए दो मैच बाकी रहते जीत की जरूरत थी। वह ग्रुप एच में आठ मैचों में 22 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वह दूसरे स्थान पर मौजूद नामीबिया से 10 अंक आगे है। ट्यूनीशिया ने क्वालीफाइंग में अभी तक एक भी गोल नहीं खाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्यूनीशिया ने कुल सातवीं और लगातार तीसरी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। वह विश्व कप में 2018 और 2022 में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।