{"_id":"611760d164156d59fe087e83","slug":"afc-women-championship-2022-women-national-football-team-camp-will-be-held-in-jamshedpur-women-players-will-prepare-for-asia-cup","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैंप: जमशेदपुर में लगेगा महिला नेशनल फुटबॉल टीम का शिविर, एशिया कप की तैयारी करेंगी महिला खिलाड़ी","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
कैंप: जमशेदपुर में लगेगा महिला नेशनल फुटबॉल टीम का शिविर, एशिया कप की तैयारी करेंगी महिला खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sat, 14 Aug 2021 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
एएफसी वुमेन्स चैंपियनशिप 2022 की तैयारी के लिए नेशनल महिला फुटबॉल टीम का कैंप जमशेदपुर में लगाया जाएगा। इस शिविर में भारतीय महिला खिलाड़ी एशिया कप की तैयारी करेंगी।

एएफसी वुमेन्स चैंपियनशिप 2022
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एफसी वुमेन्स चैंपियनशिप 2022 की तैयारी के लिए राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का शिविर जमशेदपुर में लगाया जाएगा। इस कैंप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम एएफसी वुमेन्स चैंपियनशिप की तैयारी करेगी। आगामी 16 अगस्त से यह कैंप जमशेदपुर में लगेगा। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने के लिए नेशनल टीम के कैंप के आयोजन करने की इच्छा जताई थी।
विज्ञापन

Trending Videos
कोरोना संक्रमण काल में भी झारखण्ड की वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में शामिल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण भी यहीं हुआ था। 16 अगस्त से शुरू होने वाले इस कैंप में एशिया कप महिला फुटबॉल टीम के लिए खिलाड़ियों को तरासा जाएगा। एशिया कप का आयोजन 20 जनवरी 2022 से लेकर 6 फरवरी 2022 के बीच किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेशनल टीम के लिए कैंप का आयोजन खेल विभाग झारखंड और फुटबॉल फेडरेशन की देखरेख में होगा। इस शिविर में सीनियर महिला टीम के 30 खिलाड़ी और आठ कोचिंग स्टाफ के सदस्य जुड़ेंगे। शिविर का आयोजन जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल एकेडमी में किया जाएगा। एशिया कप के लिए आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में विश्व कप अंडर-17 नेशनल टीम में झारखंड की सुमति कुमारी को भी जगह दी गई है।