सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Aiff Planning National Camp In September Before World Cup Qualifier Against Qatar

कतर के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर से पहले राष्ट्रीय शिविर की योजना बना रहा फुटबॉल महासंघ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Thu, 16 Jul 2020 07:41 PM IST
विज्ञापन
Aiff Planning National Camp In September Before World Cup Qualifier Against Qatar
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ
विज्ञापन
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अक्तूबर में कतर के खिलाफ  2022 विश्व कप के मैच से पहले शिविर के आयोजन की कोशिश में है। एआईएफएफ क्वालीफाइंग दौर के मैच से पहले सितंबर की शुरुआत में भुवनेश्वर में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए शिविर के आयोजन की योजना बना रहा है। एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर के आयोजन को लेकर जल्द ही ओडिशा सरकार का जवाब मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ियों को एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ आठ अक्तूबर को होने वाले मैच से पूर्व तैयारी के लिए एक महीने का समय मिलेगा।
loader
Trending Videos


दास ने बातचीत के दौरान एआईएफएफ टीवी से कहा, ‘हम सीनियर पुरुष टीम के लिए सितंबर की शुरुआत में शिविर की योजना बना रहे हैं। हम भुवनेश्वर में शिविर चाहते हैं, क्योंकि कतर के खिलाफ मैच वहीं होना है।’ उन्होंने कहा, ‘हम ओडिशा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण के संपर्क में भी हैं। हमें उनकी भी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। यह अजीब स्थिति है लेकिन हालात को देखते हुए हमें सर्वश्रेष्ठ संभव समाधान निकालना होगा।’
विज्ञापन
विज्ञापन


ओडिशा में कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 75 से अधिक लोगों की मौत हुई है। भारत पहले ही 2022 विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया है। मगर वह 2023 एएफसी एशिया कप में जगह बनाने की दौड़ में है, क्योंकि यह संयुक्त क्वालीफिकेशन अभियान है। कतर के बाद भारत बांग्लादेश के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 12 नवंबर को और अफगानिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 17 नवंबर को खेलेगा।
 
शिविर के आयोजन की योजना खटाई में पड़ गई

दास ने स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आयु वर्ग की टीमों के लिए शिविर के आयोजन की योजना खटाई में पड़ गई है। उन्होंने हालांकि कहा कि एआईएफएफ जल्द ही अंडर-16 पुरुष और अंडर-17 महिला टीमों के लिए शिविर के आयोजन का तरीका ढूंढेगा। अंडर-16 लड़कों की टीम को 25 नवंबर से एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है, जबकि अंडर-17 महिला टीम को अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप में हिस्सा लेना है, जिसकी मेजबानी भारत अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक करेगा। 

दास ने कहा कि एआईएफएफ ने अंडर-16 पुरुष टीम के लिए विदेश दौरे की योजना बनाई थी, लेकिन फिलहाल यह रद्द हो गई है। ग्रुप मैचों के साथ कतर में बहाल होगी एशियाई चैंपियंस लीग एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि 16 टीमें कतर के केंद्रीकृत स्थल जाएंगी और 14 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रुप चरण को पूरा करेंगी। इन टीमों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से चार-चार टीमें भी शामिल हैं।

कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी के बाद से एशिया के शीर्ष क्लब टूर्नामेंट के मुकाबले नहीं खेले गए हैं। ग्रुप चरण से आगे बढ़ने वाली टीमें कतर में ही रहेंगी और राउंड 16 से तीन अक्तूबर को होने वाले पश्चिमी क्षेत्र के सेमीफाइनल तक एक चरण के नाकआउट मैच खेलेंगी। इन 39 मैचों से पश्चिमी क्षेत्र से फाइनल की एक टीम तय होगी। एएफसी ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के आयोजन के लिए पूर्वी एशिया से दिलचस्पी दिखाने वाले संभावित मेजबान देश को 24 जुलाई तक अपनी दावेदारी सौंपनी होगी। एशियाई चैंपियंस लीग के पूर्वी क्षेत्र ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया की टीमें शामिल हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed