सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   sunil chetri nominated for Khel Ratna, Bala Devi for Arjuna

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021: खेल रत्न के लिए छेत्री और अर्जुन पुरस्कार के लिए बाला देवी के नाम की सिफारिश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ओम. प्रकाश Updated Wed, 30 Jun 2021 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार

खेल रत्न के लिए सुनील छेत्री और अर्जुन पुरस्कार के लिए बाला देवी के नाम की सिफारिश की गई है।

sunil chetri nominated for Khel Ratna, Bala Devi for Arjuna
सुनील छेत्री - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

loader
Trending Videos

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के नाम की सिफारिश की है। वहीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की स्ट्राइकर बाला देवी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है, जो इस समय स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में रेंजर्स के लिए खेल रही हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'हमने खेल रत्न के लिए सुनील छेत्री और अर्जुन पुरस्कार के लिए बाला देवी के नाम की सिफारिश की है।' सूत्र ने साथ ही कहा, 'हमने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिएगैब्रियल जोसफ का नाम दिया है।'

36 साल के छेत्री पिछले कुछ वर्षों से देश और अपने क्लब बेंगलुरू एफसी के लिएबेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 118 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 74 गोल दागे है और ये दोनों ही भारतीय रिकॉर्ड हैं। छेत्री ने कतर में हाल के विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश के खिलाफ दो बार गोल किए, जिससे वह सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले सक्रिय फुटबॉलरों की सूची में अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेस्सी से आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


वह हालांकि अभी चौथे स्थान पर खिसक गये हैं। संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखूत (76) और मेस्सी (75) ने उनसे पहले पहुंच गए हैं। छेत्री को 2019 में पद्म श्री और 2011 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वर्ष 2005 में पदार्पण करने के बाद छेत्री एएफसी चैलेंज कप (2008), सैफ चैम्पियनशिप (2011, 2015), नेहरू कप (2007, 2009, 2012), इंटरकान्टिनेंटल कप (2017, 2018) जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वह 2011 और 2019 एशियाई कप में भी खेले थे। वहीं, 31 वर्षीय बाला देवी पिछले साल जनवरी में रेंजर्स ऑफ ग्लास्गो से जुड़ने के बाद यूरोप में शीर्ष स्तरीय पेशेवर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बनीं। वह 2010 के बाद से देश के लिए50 से ज्यादा मैच खेल चुकी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed