संदेश झिंगान की चोट के बावजूद भारत का पलड़ा भारी: बांग्लादेशी कोच जैमी

संदेश झिंगान के चोटिल होने के कारण भारतीय रक्षापंक्ति को झटका लगा है लेकिन बांग्लादेश फुटबाल टीम के मुख्य कोच जैमी डे के मुताबिक दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले में भारत का पलड़ा रहेगा। झिंगन का टखना बुधवार को नार्थ ईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गया था।

डे ने कहा, ‘उनके चोटिल होने से मुझे भारतीय टीम में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। भारतीय टीम अपने घर में खेलेगी और उनके जीतने की संभावना ज्यादा है।’
फीफा रैंकिंग में बांग्लादेश 187वें पायदान पर है जबकि भारतीय टीम 104वें स्थान पर है। बृहस्पतिवार को बांग्लादेश को एशियाई चैंपियन कतर ने 2-0 से हराया, जिसे भारतीय टीम ने उसके घर में गोल रहित ड्रा पर रोका था। डे ने कहा, ‘कतर के खिलाफ टीम के लिए कई सकारात्मक चीजें रही और हम अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हाल के दिनों में भारतीय टीम ने अपने खेल में काफी सुधार किया है।’
दूसरों के लिए उदाहरण बनना मेरी जिम्मेदारी: छेत्री

करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रैंचाइजी बेंगलुरु एफसी में उनकी जिम्मेदारी अपने प्रदर्शन से दूसरे खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करना है। छेत्री की अगुआई में बेंगलुरु की टीम 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नमेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। इस टीम से 2013 में जुड़ने वाले छेत्री ने कहा, 'जब मैंने इस क्लब से 2013 में करार किया था, तब मेरी जिम्मेदारी अच्छा प्रदर्शन कर दूसरों को प्रेरित करने की थी और अब भी उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। अगर कुछ बदलाव आया है तो वह ये कि मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।'