{"_id":"5ccf1a8abdec22073c2c7035","slug":"celta-vigo-stuns-barcelona-in-champions-league","type":"story","status":"publish","title_hn":"कप्तान लियोनल मेसी की गैरमौजूदगी, बार्सिलोना को सेल्टा विगो से मिली मात","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
कप्तान लियोनल मेसी की गैरमौजूदगी, बार्सिलोना को सेल्टा विगो से मिली मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 05 May 2019 10:46 PM IST
विज्ञापन
सार
मेसी और सुआरेज के बिना उतरा बार्सिलोना 0-2 से हारा

बार्सिलोना
विज्ञापन
विस्तार
पहले ही खिताब पर कब्जा कर चुके बार्सिलोना को ला लीगा में सेल्टा विगो के खिलाफ 0-2 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा।

Trending Videos
कप्तान लियोनल मेसी, लुईस सुआरेज और गेरार्ड पिक के बिना उतरे बार्सिलोना को सेल्टा विगो ने कोई मौका नहीं दिया। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद सेल्टा विगो के लिए मैक्सी गोमेज ने 67वें और इयगो एस्पास ने 88वें मिनट में एक-एक गोल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बार्सिलोना को मंगलवार को चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के दूसरे चरण में लिवरपूल से खेलना है। अन्य मैचों में एस्पेनयॉल ने एटलेटिको मैड्रिड को 3-0 से, रियल सोसिदाद ने अलावेस को 1-0 से और लेवांटे ने रेयो वल्लेकानो को 4-1 से पराजित किया।