सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Champions League Lionel Messi scores in 700th match as Barcelona ease into last 16

अपने 700वें मुकाबले में मेसी ने मारा गोल, इस खास मामले में रोनाल्डो-राउल को पछाड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Thu, 28 Nov 2019 11:15 AM IST
विज्ञापन
Champions League Lionel Messi scores in 700th match as Barcelona ease into last 16
लियोनल मेस्सी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी, लुई सुआरेज और एंटोइन ग्रिजमान के गोल की मदद से बार्सिलोना ने ग्रुप एफ में बोरूसिया डार्टमंड को 3-1 से मात दी। इस जीत के बाद बार्सिलोना चैम्पियंस लीग नॉकआउट चरण में स्थान सुनिश्चत किया, जबकि आरबी लेपजिग पहली बार अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही।

loader
Trending Videos


मेसी का यह बार्सिलोना के लिए 700वां मैच था। उन्होंने स्पेनिश क्लब के लिए अब तक 613 गोल किए। फिलहाल, चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना अपने ग्रुप एफ में 11 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी चैम्पियंस लीग में 34 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी से पहले पुर्तगाल के क्रिश्टियानो रोनाल्डो और स्पेन के राउल ने 33 टीमों के खिलाफ गोल किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


अर्जेंटीना के मेसी ने एक गोल करने के अलावा सुआरेज और ग्रिजमान को गोल करने में मदद की। इस जीत से बार्सिलोना के 11 अंक हो गए और वह शीर्ष पर पहुंच गई। स्लाविया प्राहा पर 3-1 से जीत दर्ज करने वाले इंटर मिलान और जर्मनी के क्लब डार्टमंड के सात सात अंक हैं।

सुआरेज ने 29वें मिनट में गोल की शुरूआत की जिसके बाद मेसी ने 33वें मिनट में अपने 700वें मैच में बार्सिलोना के लिए 613वां गोल दागा। ग्रिजमान ने 67वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया। डार्टमंड के लिए 77वें मिनट में जाडोन सांचो के गोल ने हार के अंतर को कम किया। ग्रुप जी में आरबी लेपजिग और बेनफिका ने 2-2 से ड्रा खेला। लेपजिग ने इस तरह 10 अंक से अंतिम 16 में स्थान सुनिश्चित किया।

बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के एक मुकाबले में बोरुसिया डोर्टमंड को 3-1 से हराया। मैच में पहला गोल बार्सिलोना के लुइस सुआरेज ने 29वें मिनट में किया। इसके बाद मेसी ने 33वें मिनट और एंटिनो ग्रिजमन ने 67वें मिनट में गोल किया। डोर्टमंड के लिए एकमात्र गोल जादोन सांचो ने 77वें मिनट में किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed