{"_id":"685d5aa3b6afe00c7a016efe","slug":"cristiano-ronaldo-has-signed-a-two-year-contract-extension-with-saudi-arabian-club-al-nassr-2025-06-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने लगाया अटकलों पर विराम, सऊदी के क्लब अल नस्र के साथ दो साल के लिए करार बढ़ाया","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने लगाया अटकलों पर विराम, सऊदी के क्लब अल नस्र के साथ दो साल के लिए करार बढ़ाया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 26 Jun 2025 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार
पुर्तगाल के महान खिलाड़ी रोनाल्डो अब कम से कम 42 साल तक खेल पाएंगे जिससे उन्हें अपने रिकॉर्ड करियर में इजाफा करने का मौका मिलेगा।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- फोटो : Cristiano Ronaldo X

विस्तार
स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के साथ दो साल के लिए करार बढ़ा लिया है। पुर्तगाल के महान खिलाड़ी रोनाल्डो अब कम से कम 42 साल तक खेल पाएंगे जिससे उन्हें अपने रिकॉर्ड करियर में इजाफा करने का मौका मिलेगा।
रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'एक नया अध्याय शुरू हुआ। वही जुनून, वही सपना। आइए मिलकर इतिहास बनाएं।' पांच बार के बेलन डि ओर विजेता रोनाल्डो ने 2022 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लब से जुड़े थे। यह सौदा कथित तौर पर 200 मिलियन डॉलर सालाना (1712 करोड़ रुपये ) था और इसके कारण नेमार और करीम बेंजेमा सहित कई शीर्ष खिलाड़ी यूरोप छोड़कर सउदी अरब चले गए।
विज्ञापन
Trending Videos
रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'एक नया अध्याय शुरू हुआ। वही जुनून, वही सपना। आइए मिलकर इतिहास बनाएं।' पांच बार के बेलन डि ओर विजेता रोनाल्डो ने 2022 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लब से जुड़े थे। यह सौदा कथित तौर पर 200 मिलियन डॉलर सालाना (1712 करोड़ रुपये ) था और इसके कारण नेमार और करीम बेंजेमा सहित कई शीर्ष खिलाड़ी यूरोप छोड़कर सउदी अरब चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले एक महीने से उनके क्लब छोड़ने को लेकर अटकलें चल रही थीं लेकिन उनकी घोषणा से इन पर विराम लग गया। हाल में रोनाल्डो ने अपने शानदार करियर में पुर्तगाल को यूईएफए नेशंस लीग जिताया है और उनके अगले साल फीफा विश्वकप खेलने की संभावना प्रबल है।A new chapter begins. Same passion, same dream. Let’s make history together. 🟡🔵 pic.twitter.com/JRwwjEcSZR
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) June 26, 2025