{"_id":"686203cbb146bb61a5079416","slug":"cristiano-ronaldo-will-play-record-sixth-fifa-world-cup-2026-tells-reason-for-not-playing-club-world-cup-2025-06-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIFA WC: अगले साल रिकॉर्ड छठा विश्व कप खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, क्लब वर्ल्ड कप नहीं खेलने की वजह भी बताई","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA WC: अगले साल रिकॉर्ड छठा विश्व कप खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, क्लब वर्ल्ड कप नहीं खेलने की वजह भी बताई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लिस्बन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 30 Jun 2025 08:56 AM IST
विज्ञापन
सार
ऐसी अटकलें थीं कि वह अमेरिका में चल रहे क्लब विश्व कप में खेलने के लिए किसी अन्य क्लब से जुड़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसका खंडन किया और अगले साल फीफा विश्व कप खेलने की इच्छा जताई है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- फोटो : UEFA Euro Cup 2024 Twitter

विस्तार
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो रिकॉर्ड छठे फीफा विश्व कप में खेलने के लिए क्लब विश्व कप का हिस्सा नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह लंबा सत्र है और वह आराम कर के खुद को फिट और तरोताजा रखना चाहते हैं। रोनाल्ड अगले साल फीफा विश्व कप तक 41 वर्ष के हो जाएंगे।
विज्ञापन
Trending Videos

रोनाल्डो
- फोटो : Twitter
रोनाल्डो ने सऊदी अरब के अपने क्लब अल नस्र द्वारा पोस्ट किए गए एक इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, 'मेरे पास क्लब विश्व कप खेलने के कुछ प्रस्ताव थे, लेकिन मुझे लगता है कि इसका कोई मतलब है क्योंकि मैं अच्छी तरह से आराम करना और बेहतर तैयारी करना पसंद करता हूं। यह सत्र बहुत लंबा होगा क्योंकि सत्र के अंत में विश्व कप खेला जाना है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- फोटो : Cristiano Ronaldo X
उन्होंने अल नस्र के साथ दो साल के अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, 'इसलिए मैं न केवल अल नस्र के लिए बल्कि राष्ट्रीय टीम के लिए भी तैयार रहना चाहता हूं।' 40 वर्षीय रोनाल्डो ने तीन हफ्ते पहले स्पेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट जीत के साथ पुर्तगाल को नेशंस लीग ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।

रोनाल्डो और मेसी
- फोटो : FIFA.COM
इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि वह अमेरिका में चल रहे क्लब विश्व कप में खेलने के लिए किसी अन्य क्लब से जुड़ सकते हैं। वह और लंबे समय से अर्जेंटीना के प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की सह-मेजबानी वाले टूर्नामेंट में छह विश्व कप में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

रोनाल्डो
- फोटो : Ronaldo Twitter
रोनाल्डो तीन साल पहले कतर में पांच विश्व कप में गोल करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे। पांच बार के 'बेलोन डी ओर' विजेता का अल नस्र के साथ अनुबंध विस्तार का मतलब है कि वह कम से कम 42 साल की उम्र तक खेलना जारी रखेंगे।