सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA Club WC: PSG beat Messi's Inter Miami; Munich beat Flamengo with two goals from Harry Kane

FIFA Club WC: पीएसजी ने मेसी की इंटर मियामी को हराया; हैरी केन के दो गोल से म्यूनिख ने फ्लेमेंगो को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मियामी गार्डेंस Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 30 Jun 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार

क्वार्टर फाइनल में पीएसजी का मुकाबला शनिवार को अटलांटा में बायर्न म्यूनिख से होगा। जर्मन क्लब ने अंतिम 16 के एक अन्य मैच में ब्राजील के फ्लेमेंगो को 4-2 से हराया।

FIFA Club WC: PSG beat Messi's Inter Miami; Munich beat Flamengo with two goals from Harry Kane
लियोनल मेसी - फोटो : twitter
loader

विस्तार
Follow Us

जोआओ नेवेस के दो गोल की बदौलत चैंपियंस लीग के चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने विश्व के महानतम खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली इंटर मियामी को 4-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मेसी मेजर लीग सॉकर में आने से पहले दो सीजन पीएसजी से भी खेल चुके हैं। अटलांटा के स्टेडियम में 65,574 दर्शकों के अपार समर्थन के बावजूद अर्जेंटीना का स्टार खिलाड़ी कोई जादू नहीं कर पाया और उनकी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
Trending Videos


नेवेस ने मैच के छठे मिनट में अपना पहला गोल दागा। पुर्तगाल के इस मिडफील्डर ने 39वें मिनट में एक और गोल किया। इंटर मियामी पहले हाफ के अंतिम चरण में पूरी तरह से बिखर गया और उसने आत्मघाती गोल कर दिया। अचरफ हकीमी ने स्टॉपेज टाइम में एक और गोल करके पीएसजी को मध्यांतर से पहले चार गोल की बढ़त दिला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएसजी की इस जीत ने एक महीने पहले खेले गए चैंपियंस लीग के फाइनल की याद ताजा कर दी जब फ्रांस के इस क्लब ने इंटर मिलान को 5-0 से हराकर पहली बार यूरोपीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। क्वार्टर फाइनल में पीएसजी का मुकाबला शनिवार को अटलांटा में बायर्न म्यूनिख से होगा। जर्मन क्लब ने अंतिम 16 के एक अन्य मैच में ब्राजील के फ्लेमेंगो को 4-2 से हराया।

बायर्न म्यूनिख ने फ्लेमेंगो को हराया

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी केन के दो गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए रविवार को मियामी गार्डेंस स्टेडियम में क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 के मुकाबले में फ्लेमेंगो को 4-2 से हरा दिया। जर्मनी के प्रमुख फुटबॉल क्लब ने पिछले सप्ताह बेनफिका के खिलाफ टूर्नामेंट में मिली एकमात्र हार के बाद शानदार वापसी की तथा पहले 10 मिनट में ही 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद उसने फ्लेमेंगो के वापसी के प्रयासों को विफल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बायर्न म्यूनिख का सामना शनिवार को अटलांटा में चैम्पियंस लीग विजेता पेरिस सेंट-जर्मेन से होगा, जिसने लियोनेल मेस्सी की इंटर मियामी को 4-0 से हराया। केन ने अपना पहला गोल मैच के नौवें मिनट में किया जिससे बायर्न दो गोल से आगे हो गया। इससे पहले उसने छठे मिनट में फ्लेमेंगो के स्टार एरिक पुल्गर के आत्मघाती गोल से शुरुआती बढ़त हासिल की थी।

फ्लेमेंगो को कई मौके मिले, लेकिन ब्राजीली क्लब उनका फायदा उठाने में विफल रहा। गेर्सन ने 32वें मिनट में फ्लेमेंगो की तरफ से पहला गोल किया लेकिन 41वें मिनट में लियोन गोरेत्ज्का ने बायर्न की दो गोल की बढ़त बहाल कर दी। दूसरे हाफ में जोर्जिन्हो ने पेनल्टी को गोल में बदलकर ब्राजील के क्लब को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन केन ने 73वें मिनट में मैच का अपना दूसरा और टूर्नामेंट का तीसरा गोल करके जर्मनी के क्लब की जीत सुनिश्चित की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed