{"_id":"62fc5e66b880ae5d174f2738","slug":"fifa-bans-aiff-coa-ready-to-hold-elections-on-fifa-terms-hearing-in-supreme-court-today","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIFA Bans AIFF: सीओए फीफा की शर्तों पर चुनाव कराने को तैयार, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA Bans AIFF: सीओए फीफा की शर्तों पर चुनाव कराने को तैयार, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 17 Aug 2022 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार
AIFF पर लगा प्रतिबंध थोड़े समय के लिए ही हो सकता है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय से नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) चुनावों और नए संविधान को लेकर फीफा (FIFA) की लगभग सभी शर्तों को मानने के लिए तैयार है।

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो और एआईएफएफ के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल पटेल
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
फीफा (FIFA) के प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ घंटे बाद ही प्रशासकों की समिति (सीओए) विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था की शर्तों के अनुसार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ/AIFF) के चुनाव कराने पर सहमत हो गई है। आज इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। मंगलवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने बुधवार का समय दिया था। पूरा मामला पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
विज्ञापन
Trending Videos
सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंध थोड़े समय के लिए ही हो सकता है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय से नियुक्त प्रशासकों की समिति चुनावों और नए संविधान को लेकर फीफा की लगभग सभी शर्तों को मानने के लिए तैयार है। इसलिए अंडर-17 महिला विश्वकप का आयोजन अभी भारत में हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुप्रीम कोर्ट में मामले पर बुधवार को सुनवाई होगी
- फोटो : सोशल मीडिया
सीओए की ओर से 28 अगस्त को चुनाव तय किया गया था, जिसकी प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू की जा चुकी है। सीओए ने चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर और मतदाता सूची तैयार कर ली है। सूत्रों कें अनुसार अब चुनाव 28 अगस्त को नहीं लेकिन फीफा की तय समय सीमा 15 सितंबर से पहले कराए जाएंगे। सीओए फीफा की शर्तों के अनुसार चुनाव कराने पर सहमत है। ऐसी स्थिति में फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी भी बचाई जा सकती है। घटनाक्रम पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
पता चला है कि सीओए को अभी फीफा के प्रतिबंध की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि वह विश्व संस्था की जरूरतों के अनुसार आगे बढ़ने के लिए तैयार थे। भारतीय फुटबॉल समुदाय को बुधवार को उच्चतम न्यायालय में होने वाली सुनवाई के फैसले का इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि सीओए, फीफा और खेल मंत्रालय राज्य संघों के प्रतिनिधियों से बने निर्वाचक मंडल के साथ एआईएफएफ के चुनाव कराने पर सहमत हैं।

फीफा ने एआईएफएफ को सस्पेंड किया
- फोटो : अमर उजाला
अब इन चुनावों के निर्वाचक मंडल में 36 प्रख्यात खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। इससे पहले निर्वाचन अधिकारी ने जिन 36 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी उनमें शब्बीर अली, मनोरंजन भट्टाचार्य, प्रशांत बनर्जी, आईएम विजयन और बाईचुंग भूटिया भी शामिल हैं। पांच प्रतिष्ठित खिलाड़ी (तीन पुरुष और दो महिला) हालांकि, प्रस्तावित 22 सदस्यीय कार्यकारी समिति के सदस्य बन सकते हैं और उन्हें मतदान का अधिकार होगा।