सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA U-17 World Cup: Brazil vs Germany quarter final in Kolkata 

FIFA U-17 WC: क्वार्टर फाइनल में आज ब्राजील और जर्मनी के बीच होगी भिड़ंत

ब्यूरो/ अमर उजाला, कोलकाता Updated Sun, 22 Oct 2017 09:14 AM IST
विज्ञापन
FIFA U-17 World Cup: Brazil vs Germany quarter final in Kolkata 
ब्राजील बनाम जर्मनी - फोटो : DeviceMAG
विज्ञापन

तीन बार की चैंपियन ब्राजील की रविवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए जर्मनी की टीम से टक्कर होगी। विश्व फुटबॉल में दोनों टीमों की टक्कर हमेशा से खेल प्रेमियों के बीच आकर्षण का केंद्र रही है। ब्राजील की युवा टीम के पास अपनी सीनियर टीम का जर्मनी से हिसाब बराबर करने का मौका रहेगा। 2014 के फीफा विश्व कप में जर्मनी की टीम ने ब्राजील को 7-1 से रौंद दिया था।

loader
Trending Videos


हालांकि रियो ओलंपिक में नेमार की मौजूदगी वाली ब्राजीली टीम ने जर्मनी को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। साल्टलेक स्टेडियम में पहले भी कई बड़े मैच होते रहे हैं जिसमें मेसी की मौजूदगी वाली अर्जेंटीनी टीम का वेनेजुएला से हुआ प्रदर्शनी मैच भी शामिल है लेकिन ब्राजील और जर्मनी के बीच अंडर-17 फीफा विश्व कप का यह मुकाबला बड़ा अधिकृत मैच है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर जर्मनी की सीनियर टीम बेशक पांच बार विश्व कप जीत चुकी हो लेकिन अंडर-17 स्तर पर उसे खिताब की तलाश है। उन्होंने सबसे बेहतर प्रदर्शन 1985 में किया था जब तत्कालीन पश्चिम जर्मनी की टीम उपविजेता रही थी। कागजों पर ब्राजील का पलड़ा भारी है जो 16वीं बार विश्व कप में भाग ले रहा है। 2015 तक ब्राजील ने सर्वाधिक 75 मैच खेले थे। उनके नाम सर्वाधिक 47 जीत और सर्वाधिक गोल (166) का रिकॉर्ड भी था।

पढ़ेंः- अमेरिका को हरा FIFA U-17 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

जर्मनी की टीम को लीग मुकाबले में ईरान ने 4-0 से हराकर शुरुआत में ही झटका दे दिया था लेकिन उसके बाद टीम टूर्नामेंट में वापसी करने में सफल रही। ब्राजील की टीम दोनों फ्लैंकों से हमले बोलती है जर्मनी के कोच क्रिश्चियन वुयेक के 4-5-1 की रणनीति ही आजमाने की उम्मीद है। लेफ्ट विंगर डेनिस निलंबित हैं और मिडफील्डर यानिक केटेल, शेहवर्डी सेटिन और निकोलस को चोटों की समस्या है।

ऐसे में देखना होगा कि वुयेक आक्रमण को लेकर क्या योजना बनाते हैं। जर्मनी के लिए आर्प चार गोल कर चुके हैं। येबोह और येन बिसेक एक बार टीम के लिए तुरुप के पत्ते हो सकते हैं जिन पर ब्राजील के मजबूत रक्षण को तोड़ने की जिम्मेदारी होगी। ब्राजील के गोलकीपर गेब्रिएल ब्रेजाओ ने चार मैचों में सिर्फ एक गोल होने दिया है। 

हाउसफुल रहेगा साल्टलेक स्टेडियम 
ब्राजील और जर्मनी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान साल्टलेक स्टेडियम के हाउसफुल रहने की पूरी संभावना है। रविवार को स्टेडियम में 60 हजार दर्शक हो सकते हैं। फुटबॉल के दीवाने कोलकाता में भारतीय टीम के मैच नहीं हुए लेकिन फिर भी मैचों के दौरान यहां 40 हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी रही है। कोलकाता में ब्राजील टीम को घरेलू दर्शकों का भी काफी समर्थन मिलेगा। दिग्गज पेले ने 1977 में कोलकाता का दौरा भी किया था। तभी से ब्राजील को लेकर कोलकातावासियों में खास लगाव है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed