{"_id":"59e02c034f1c1bda538b7116","slug":"fifa-u-17-world-cup-brazil-will-win-the-hat-trick-of-victory","type":"story","status":"publish","title_hn":"FIFA U-17 World cup:जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा ब्राजील ","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA U-17 World cup:जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा ब्राजील
ब्यूरो/ अमर उजाला, मडगांव
Updated Fri, 13 Oct 2017 08:44 AM IST
विज्ञापन

-
- फोटो : indian express
विज्ञापन
पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय कर चुकी तीन बार की चैंपियन ब्राजील की टीम शुक्रवार को अंडर-17 फीफा विश्व कप में नाइजर से भिड़ेगी। ग्रुप डी में ब्राजील ने अपने पहले दोनों मुकाबले स्पेन और उत्तरी कोरिया के खिलाफ जीते हैं और ग्रुप में शीर्ष पर चल रही है।

Trending Videos
अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में गोवा के दर्शक ब्राजीली फुटबॉलरों का कौशल देखने को बेताब है। गोवा की तरह ब्राजील पर भी पुर्तगाल का शासन रहा है। दोनों की सांस्कृतिक समानताएं हैं। ब्राजीली टीम को यहां के अनुकूल ढलने में मुश्किल नहीं होगी। वे इसका लाभ उठाकर एक और जीत दर्ज करना चाहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ेंः- एक महिला की वजह से इतिहास में दर्ज हुआ फीफा अंडर-17 विश्वकप 2017
दो बार उपविजेता भी रह चुकी ब्राजील की टीम की निगाहें इस बार चौथे खिताब पर हैं। लिंकोलन, पाउलिन्हो और ब्रेनर की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है और विरोधी डिफेंस पर दबाव बनाए रखा है। मार्कोस अंतोनियो और ऐलन सूजा भी मिडफील्ड में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में नाइजर के लिए उन पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।