{"_id":"59ec08314f1c1b6a678b6f46","slug":"fifa-u-17-world-cup-england-beats-america-in-quarter-final-by-4-1","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका को हरा FIFA U-17 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
अमेरिका को हरा FIFA U-17 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
ब्यूरो/ अमर उजाला, मडगांव
Updated Sun, 22 Oct 2017 08:27 AM IST
विज्ञापन

इंग्लैंड बनाम अमेरिका
- फोटो : twitter
विज्ञापन
रिहियान ब्रेवस्टर की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने अमेरिका को 4-1 से हराकर पहली बार फीफा अंडर-17 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ब्रेवस्टर ने 11वें, 14वें मिनट में गोल किए और फिर ‘इंजरी टाइम’ (90+6) में पेनाल्टी भुनाकर अपनी हैट्रिक पूरी की।

Trending Videos
इंग्लैंड की ओर से अन्य गोल 64वें मिनट में मोर्गन गिब्स व्हाइट ने किया। मैच में कई मौके गंवाने वाली अमेरिका की टीम की ओर से सांत्वना गोल 72वें मिनट में जोशुआ सार्जेंट ने किया। सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टक्कर ब्राजील और जर्मनी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से 25 अक्तूबर को गुवाहाटी में होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका को दूसरे मिनट में ही मौका मिला था जब एंड्रयू कार्लटन ने ‘राइट फुटर’ लगाया लेकिन वह गोलपोस्ट के दाहिने सिरे से नजदीकी अंतर से रह गया। इसी तरह टिमोथी वीह का एक शॉट चूक गया था। ब्रेवस्टर ने बॉक्स के मध्य से दमदार किक लगाकर इंग्लैंड का खाता खोला और तीन मिनट बाद शानदार स्कूप से अपना दूसरा गोल भी कर दिया।
पढ़ेंः- FIFA U-17 World Cup: माली ने घाना को 2-1 हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
ब्रेवस्टर तो अगले ही मिनट अपनी हैट्रिक पूरी कर लेते लेकिन अमेरिकी गोलकीपर जस्टिन ग्रासिस ने उनके लेफ्ट फुटर पर अच्छा बचाव किया। दो गोलों से पिछड़ने के बाद रक्षात्मक हो गई अमेरिकी टीम के कार्लटन, टिमोथी वीह और टेलर बूथ के निशाने लक्ष्य से फिर परे रहे। जोशुआ का 23वें मिनट में प्रयास गोलपोस्ट से लगकर रह गया। मध्यांतर के समय इंग्लैंड 2-0 से आगे था।
मोर्गन गिब्स व्हाइट ने 64वें मिनट में इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। सार्जेंट ने अमेरिका के लिए गोल कर स्कोर 1-4 किया लेकिन इंजरी टाइम में ब्रेवस्टर ने स्पॉट किक पर गोल कर अमेरिकी जख्मों पर नमक और छिड़क दिया।