{"_id":"59d94ad84f1c1b76678b49a5","slug":"fifa-u-17-world-cup-niger-defeated-north-korea-by-1-0","type":"story","status":"publish","title_hn":"FIFA U-17 World Cup: नाइजर ने उत्तरी कोरिया पर जीत से चौंकाया ","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA U-17 World Cup: नाइजर ने उत्तरी कोरिया पर जीत से चौंकाया
amarujala.com- Presented by: नवीन चौहान
Updated Sun, 08 Oct 2017 03:14 AM IST
विज्ञापन

नाइजर बनाम उत्तरी कोरिया
- फोटो : FIFA
विज्ञापन
अपना पहला फीफा टूर्नामेंट खेल रही अफ्रीकी टीम नाइजर ने शनिवार को उत्तरी कोरिया को ग्रुप डी मुकाबले में 1-0 से हराकर अप्रत्याशित जीत हासिल की। निर्णायक गोल सलीम अबदोराहमने ने 59वें मिनट में किया। दांहिने छोर से हबीबोयू सोफिने ने क्रास सलीम की ओर फेंका जिन पर किसी विपक्षी खिलाड़ी की नजर नहीं थी और सलीम ने दमदार किक लगाकर मौका भुना लिया।
पहले हाफ में उत्तरी कोरिया की टीम ने अच्छा खेल दिखाया था। एक बार टीम ने लगभग गोल कर ही दिया था जब कप्तान यून मिन का शॉट गोलपोस्ट से टकराकर रह गया था। दूसरे हाफ में नाइजर ने लगातार हमले बोले।

Trending Videos
पहले हाफ में उत्तरी कोरिया की टीम ने अच्छा खेल दिखाया था। एक बार टीम ने लगभग गोल कर ही दिया था जब कप्तान यून मिन का शॉट गोलपोस्ट से टकराकर रह गया था। दूसरे हाफ में नाइजर ने लगातार हमले बोले।
विज्ञापन
विज्ञापन