{"_id":"59e7bfe24f1c1b7a548b8139","slug":"fifa-u17-world-cup-2017-ghana-beat-niger","type":"story","status":"publish","title_hn":"FIFA U-17 WC: घाना ने नाइजर को दी 2-0 से मात, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA U-17 WC: घाना ने नाइजर को दी 2-0 से मात, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
एजेंसी, नवी मुंबई
Updated Thu, 19 Oct 2017 02:26 AM IST
विज्ञापन

घाना बनाम नाइजर
- फोटो : FILE PHOTO
विज्ञापन
दो बार की चैंपियन घाना की टीम ने अपने उपमहाद्वीपीय पड़ोसी नाइजर को 2-0 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना माली से होगा।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान एरिक अय्याह ने (45+4) पेनाल्टी के सहारे गोल कर घाना को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच के 90वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी रिचर्ड डांसो ने गोल कर घाना की बढ़त को दोगुना कर दिया।
घाना और माली अंतिम-8 में 21 अक्तूबर को गुवाहाटी में आमने-सामने होंगे। मुकाबले से पहले घाना का ही पलड़ा भारी माना जा रहा था। घाना वर्ष 1991 और 1995 में खिताब जीत चुकी है।

Trending Videos
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान एरिक अय्याह ने (45+4) पेनाल्टी के सहारे गोल कर घाना को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच के 90वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी रिचर्ड डांसो ने गोल कर घाना की बढ़त को दोगुना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाना और माली अंतिम-8 में 21 अक्तूबर को गुवाहाटी में आमने-सामने होंगे। मुकाबले से पहले घाना का ही पलड़ा भारी माना जा रहा था। घाना वर्ष 1991 और 1995 में खिताब जीत चुकी है।