सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA Women's World Cup: Australia reached the semi-finals by defeating France, England defeated Colombia

FIFA Women's World Cup: फ्रांस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने कोलंबिया को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 12 Aug 2023 11:36 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया की जीत में गोलकीपर मैकेंजी अर्नोल्ड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए कई बचाव किए। उन्होंने निर्धारित और अतिरिक्त समय के साथ पेनाल्टी शूटआउट में भी शानदार बचाव किए। हालांकि, वह शूटआउट में पेनाल्टी लेने आई, लेकिन गोल नहीं कर पाईं। अगर वह गोल कर लेतीं तो ऑस्ट्रेलिया उसी समय जीत जाता।

विज्ञापन
FIFA Women's World Cup: Australia reached the semi-finals by defeating France, England defeated Colombia
ऑस्ट्रेलियाई टीम - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 से शिकस्त देकर महिला फुटबाल विश्व कप में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। शनिवार को यहां मुकाबला निर्धारित समय और अतिरिक्त समय तक गोलरहित रहा था जिसके बाद नतीजा निकालने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मार ली। कॉर्टनी वाइन ने दसवीं पेनाल्टी को गोल में बदलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया बुधवार को सिडनी में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा।
Trending Videos

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा मिथक
ऑस्ट्रेलिया शूटआउट में दो बार जीत दर्ज करने से चूक गया था, लेकिन आखिर में वह मेजबान देश के साथ जुड़े मिथक को तोड़ने में सफल रहा। अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया केवल दूसरी मेजबान टीम है जो महिला विश्व कप में क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में सफल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मैकेंजी ने किए शानदार बचाव
ऑस्ट्रेलिया की जीत में गोलकीपर मैकेंजी अर्नोल्ड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए कई बचाव किए। उन्होंने निर्धारित और अतिरिक्त समय के साथ पेनाल्टी शूटआउट में भी शानदार बचाव किए। हालांकि वह शूटआउट में पेनाल्टी लेने आई, लेकिन गोल नहीं कर पाईं। अगर वह गोल कर लेतीं तो ऑस्ट्रेलिया उसी समय जीत जाता।

तब फ्रांस मनाने लगा था जश्न
दोनों टीम को निर्धारित समय में गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वे भुना नहीं पाईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम केर भी गोल नहीं कर पाईं। फ्रांस की टीम अतिरिक्त समय में तब जश्न मनाने लग गई थी जब ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर अलाना कैनेडी ने हेडर से आत्मघाती गोल कर दिया था, लेकिन रेफरी मारिया कार्वाजल ने तुरंत इसे अमान्य घोषित कर दिया। रेफरी ने कहा कि फ्रांस की कप्तान वेंडी रेनार्ड ने पेनाल्टी एरिया में ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड कैटलिन फोर्ड की जर्सी खींची थी। 

रूसो के गोल से इंग्लैंड ने कोलंबिया को हराया
एलेसिया रूसो के निर्णायक गोल की मदद से इंग्लैंड ने महिला फुटबाल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने लगातार तीसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कोलंबिया की लेसी सांतोस (44वें मिनट) ने गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन लॉरेन हेंप (45+6वें मिनट) ने बॉक्स के अंदर से गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद रूसो ने दूसरे हाफ में गोल करके टीम को 2-1 से उपयोगी बढ़त दिलाई। इसके बाद इंग्लिश टीम ने अपनी रणनीति बदलते हुए 2-1 की बढ़त को अंत तक कायम करते हुए जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed