{"_id":"613722c73bd84b5a2b7bf880","slug":"fifa-world-cup-qualifiers-brazil-and-argentina-world-cup-qualifier-matches-postponed-due-to-three-players-not-following-corona-protocol","type":"story","status":"publish","title_hn":"FIFA World Cup Qualifiers: ब्राजील और अर्जेंटीना का मैच सातवें मिनट ही रोकना पड़ा, जानें वजह","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA World Cup Qualifiers: ब्राजील और अर्जेंटीना का मैच सातवें मिनट ही रोकना पड़ा, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, साओपोलो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Tue, 07 Sep 2021 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार
अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच खेले गए फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच के दौरान नाटकीय घटनाक्रम हुआ। जिसके चलते इस मुकाबले में सात मिनट में ही रोकना पड़ा। दरअसल इस मैच में कुछ खिलाड़ियों ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था।

फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर अर्जेंटीना बनाम ब्राजील
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार

Trending Videos
ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच विश्व कप क्वालिफायर मैच नाटकीय हालात में स्थगित करना पड़ा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले तीन खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को मैदान में आना पड़ा। मैच में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार भी खेल रहे थे। इस मैच को सातवें मिनट में ही रोकना पड़ा जब दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी। खिलाड़ियों, कोच, फुटबॉल अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के बीच काफी बहस भी हुई।
ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अर्जेंटीना के इंग्लैंड में बसे तीन खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रहना चाहिए था लेकिन वे मैच खेल रहे थे। फीफा को अब तय करना है कि इस क्वालिफायर का आगे क्या होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्राजील की स्वास्थ्य एजेंसी के अध्यक्ष अंतोनियो बारा टोरेस ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए अर्जेंटीना के उन सभी खिलाडियों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। इन चारों को क्वारंटीन में रहने केलिए कहा गया था लेकिन तीन मैच खेलने उतरे थे।