{"_id":"695555c26ff6d5876a0c74c6","slug":"former-brazil-and-real-madrid-defender-roberto-carlos-has-undergone-surgery-for-a-heart-problem-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roberto Carlos: ब्राजील के पूर्व डिफेंडर रॉबर्टो कार्लोस की ह्रदय की सर्जरी हुई, जानें अब कैसी है हालत","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Roberto Carlos: ब्राजील के पूर्व डिफेंडर रॉबर्टो कार्लोस की ह्रदय की सर्जरी हुई, जानें अब कैसी है हालत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन
सार
ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रॉबर्टो कार्लोस की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिस कारण उनकी ह्रदय की सर्जरी करानी पड़ी है। कार्लोस नए साल के मौके पर छुट्टियों का आनंद ले रहे थे, लेकिन तभी उन्हें अचानक से सर्जरी करानी पड़ी। आइए जानते हैं अब कार्लोस की तबीयत कैसी है।
रॉबर्टो कार्लोस
- फोटो : Roberto Carlos X
विज्ञापन
विस्तार
ब्राजील और रीयाल मैड्रिड के पूर्व डिफेंडर रॉबर्टो कार्लोस की हृदय से जुड़ी समस्या के लिए सर्जरी हुई है। स्पेन के दैनिक खेल समाचार पत्र डियारियो एएस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मैड्रिड के मौजूदा एंबेसडर और 52 साल के पूर्व फुल बैक खिलाड़ी कार्लोस कथित तौर पर अपने देश में छुट्टियां मना रहे थे जब एक जांच में हृदय में समस्या का पता चला।
ठीक से काम नहीं कर रहा था ह्रदय
कार्लोस ने शुरू में अपने पैर में खून के एक छोटे थक्के के लिए परीक्षण करवाए थे। हालांकि शरीर के पूर्व एमआरआई से पता चला कि उनका हृदय ठीक से काम नहीं कर रहा था। उन्हें कैथेटर डालने की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन 40 मिनट तक चलने वाला था, लेकिन एक जटिलता के कारण इसमें लगभग तीन घंटे लग गए। यह प्रक्रिया सफल रही।
कार्लोस का करियर
कार्लोस को खतरे से बाहर बताया जा रहा है लेकिन डॉक्टर उन पर करीबी नजर रखे हुए हैं और उबरने की प्रक्रिया के तहत उन्हें 48 घंटे अस्पताल में रहना होगा। अब तक के सबसे अटैकिंग लेफ्ट बैक में से एक कार्लोस ने ब्राजील के लिए 125 मैच खेले। वह मैड्रिड में 11 साल तक खेले। कार्लोस उस विश्व कप टीम के सदस्य थे जो 1998 में फाइनल में पहुंची और 2002 में ट्रॉफी जीती। उन्होंने 1997 और 1999 में ब्राजील को कोपा अमेरिका जिताने में भी मदद की और मैड्रिड के साथ तीन बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता।
Trending Videos
ठीक से काम नहीं कर रहा था ह्रदय
कार्लोस ने शुरू में अपने पैर में खून के एक छोटे थक्के के लिए परीक्षण करवाए थे। हालांकि शरीर के पूर्व एमआरआई से पता चला कि उनका हृदय ठीक से काम नहीं कर रहा था। उन्हें कैथेटर डालने की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन 40 मिनट तक चलने वाला था, लेकिन एक जटिलता के कारण इसमें लगभग तीन घंटे लग गए। यह प्रक्रिया सफल रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्लोस का करियर
कार्लोस को खतरे से बाहर बताया जा रहा है लेकिन डॉक्टर उन पर करीबी नजर रखे हुए हैं और उबरने की प्रक्रिया के तहत उन्हें 48 घंटे अस्पताल में रहना होगा। अब तक के सबसे अटैकिंग लेफ्ट बैक में से एक कार्लोस ने ब्राजील के लिए 125 मैच खेले। वह मैड्रिड में 11 साल तक खेले। कार्लोस उस विश्व कप टीम के सदस्य थे जो 1998 में फाइनल में पहुंची और 2002 में ट्रॉफी जीती। उन्होंने 1997 और 1999 में ब्राजील को कोपा अमेरिका जिताने में भी मदद की और मैड्रिड के साथ तीन बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता।