{"_id":"694f7ef8e5fcbf4371093fe9","slug":"robert-lewandowski-hints-at-possible-exit-from-barcelona-i-don-t-know-where-i-ll-play-2025-12-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Robert Lewandowski: स्टार फुटबॉलर लेवानदॉस्की ने बार्सिलोना से विदाई के संकेत दिए? कहा- नहीं पता आगे कहां...","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Robert Lewandowski: स्टार फुटबॉलर लेवानदॉस्की ने बार्सिलोना से विदाई के संकेत दिए? कहा- नहीं पता आगे कहां...
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 27 Dec 2025 12:09 PM IST
सार
रॉबर्ट लेवानदॉस्की ने स्वीकार किया है कि उन्हें अभी नहीं पता कि वह आगे कहां खेलेंगे। सऊदी प्रो लीग और MLS की दिलचस्पी, बार्सिलोना की बदली हुई योजनाएं और टीम में बढ़ती प्रतिस्पर्धा उनके कैंप नू से विदा होने की संभावनाओं को मजबूत कर रही हैं।
विज्ञापन
लेवानदॉस्की
- फोटो : Barcelona Twitter
विज्ञापन
विस्तार
एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानदॉस्की का भविष्य अब निर्णायक दौर में पहुंचता नजर आ रहा है। जनवरी ट्रांसफर विंडो के करीब आते ही उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। मौजूदा सीज़न के अंत में उनका करार खत्म हो रहा है और ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या पोलैंड के इस दिग्गज स्ट्राइकर का सफर कैंप नू में अब समाप्ति की ओर है।
Trending Videos
सऊदी प्रो लीग और MLS की बढ़ती दिलचस्पी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोप से बाहर के क्लब लेवानदॉस्की को साइन करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सऊदी प्रो लीग और मेजर लीग सॉकर (MLS) की टीमों ने उन्हें प्रमुख टारगेट बनाया है। बताया जा रहा है कि उनके प्रतिनिधि सऊदी अधिकारियों से नई बातचीत की तैयारी कर रहे हैं, जबकि MLS क्लब शिकागो फायर ने भी शुरुआती स्तर पर चर्चा की है। 37 वर्षीय लेवानदॉस्की इस समय एक ट्रांसफर खींचतान के केंद्र में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोप से बाहर के क्लब लेवानदॉस्की को साइन करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सऊदी प्रो लीग और मेजर लीग सॉकर (MLS) की टीमों ने उन्हें प्रमुख टारगेट बनाया है। बताया जा रहा है कि उनके प्रतिनिधि सऊदी अधिकारियों से नई बातचीत की तैयारी कर रहे हैं, जबकि MLS क्लब शिकागो फायर ने भी शुरुआती स्तर पर चर्चा की है। 37 वर्षीय लेवानदॉस्की इस समय एक ट्रांसफर खींचतान के केंद्र में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेवानदॉस्की का साफ बयान
पोलिश पत्रकार बोगदान रयमानोव्स्की से बातचीत में लेवानदॉस्की ने अपने भविष्य को लेकर कोई ठोस फैसला लेने से इनकार किया। उन्होंने साफ कहा कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, 'मेरे पास फैसला लेने के लिए समय है। इस वक्त मुझे खुद नहीं पता कि मैं आगे कहां खेलना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि किस दिशा में जाना है, लेकिन मुझ पर कोई दबाव नहीं है।' उन्होंने इस सीजन के अपने लक्ष्य भी स्पष्ट किए और कहा, 'इस सीजन मैं सब कुछ चाहता हूं। वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना, लीग जीतना और चैंपियंस लीग जीतना चाहता हूं।'
पोलिश पत्रकार बोगदान रयमानोव्स्की से बातचीत में लेवानदॉस्की ने अपने भविष्य को लेकर कोई ठोस फैसला लेने से इनकार किया। उन्होंने साफ कहा कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, 'मेरे पास फैसला लेने के लिए समय है। इस वक्त मुझे खुद नहीं पता कि मैं आगे कहां खेलना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि किस दिशा में जाना है, लेकिन मुझ पर कोई दबाव नहीं है।' उन्होंने इस सीजन के अपने लक्ष्य भी स्पष्ट किए और कहा, 'इस सीजन मैं सब कुछ चाहता हूं। वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना, लीग जीतना और चैंपियंस लीग जीतना चाहता हूं।'
बार्सिलोना की योजनाएं बन सकती हैं बाधा
बार्सिलोना के भीतर की रणनीति लेवानदॉस्की के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। इस सीज़न उन्होंने 18 मैचों में आठ गोल किए हैं, जबकि क्लब के लिए कुल मिलाकर 165 मैचों में 109 गोल उनके नाम हैं। बावजूद इसके, कोच हांसी फ्लिक के अंडर फेरान टोरेस का उभार टीम के अटैकिंग संतुलन को बदल रहा है। टोरेस अब तक सभी प्रतियोगिताओं में 13 गोल कर चुके हैं।
बार्सिलोना के भीतर की रणनीति लेवानदॉस्की के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। इस सीज़न उन्होंने 18 मैचों में आठ गोल किए हैं, जबकि क्लब के लिए कुल मिलाकर 165 मैचों में 109 गोल उनके नाम हैं। बावजूद इसके, कोच हांसी फ्लिक के अंडर फेरान टोरेस का उभार टीम के अटैकिंग संतुलन को बदल रहा है। टोरेस अब तक सभी प्रतियोगिताओं में 13 गोल कर चुके हैं।
रोल घटने और सैलरी कट की आशंका
खबरों के मुताबिक, बार्सिलोना फेरान टोरेस का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे संकेत मिलते हैं कि भविष्य में लेवानदॉस्की को रोटेशन रोल में रखा जा सकता है। साथ ही, अगर उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होता है तो सैलरी में कटौती भी संभव है, जो उन्हें सऊदी अरब या अमेरिका के ऑफर्स पर गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर सकती है।
खबरों के मुताबिक, बार्सिलोना फेरान टोरेस का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे संकेत मिलते हैं कि भविष्य में लेवानदॉस्की को रोटेशन रोल में रखा जा सकता है। साथ ही, अगर उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होता है तो सैलरी में कटौती भी संभव है, जो उन्हें सऊदी अरब या अमेरिका के ऑफर्स पर गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर सकती है।
अटैक में बढ़ेगी भीड़
इस बीच, एंसू फाती की संभावित वापसी (मोनाको द्वारा खरीद विकल्प न अपनाने के बाद) बार्सिलोना के अटैक में और भीड़ बढ़ा सकती है, जिससे लेवानदॉस्की की भूमिका और सीमित हो सकती है। हालांकि, अभी लेवानदॉस्की पूरी तरह मौजूदा सीज़न पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। लेकिन उनके बयान यह साफ संकेत देते हैं कि बार्सिलोना से अलग भविष्य अब असंभव नहीं रहा।
इस बीच, एंसू फाती की संभावित वापसी (मोनाको द्वारा खरीद विकल्प न अपनाने के बाद) बार्सिलोना के अटैक में और भीड़ बढ़ा सकती है, जिससे लेवानदॉस्की की भूमिका और सीमित हो सकती है। हालांकि, अभी लेवानदॉस्की पूरी तरह मौजूदा सीज़न पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। लेकिन उनके बयान यह साफ संकेत देते हैं कि बार्सिलोना से अलग भविष्य अब असंभव नहीं रहा।