सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Magnus Carlsen lost his temper and vented his anger on camera video goes viral

Magnus Carlsen: हार के बाद बौखलाए मैग्नस कार्लसन, कैमरे पर निकाला गुस्सा; शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 27 Dec 2025 10:52 PM IST
सार

विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हार के बाद मैग्नस कार्लसन गुस्से में नजर आए और कैमरा धकेलते हुए खेल हॉल से बाहर चले गए। इस जीत के साथ आर्टेमिएव अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गए, जबकि कार्लसन दूसरे स्थान पर खिसक गए।

विज्ञापन
Magnus Carlsen lost his temper and vented his anger on camera video goes viral
कार्लसन ने दिया कैमरे को धक्का - फोटो : @ChessbaseIndia (videograb)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में शनिवार को बड़ा ड्रामा देखने को मिला, जब दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिस्लाव आर्टेमिएव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद कार्लसन इतने नाराज हो गए कि उन्होंने कैमरे को धक्का दे दिया।
Trending Videos

आर्टेमिएव ने दी करारी मात
टॉप-ऑफ-द-टेबल मुकाबले में कार्लसन और आर्टेमिएव आमने-सामने थे। सफेद मोहरों से खेल रहे आर्टेमिएव ने शुरुआत में सतर्क खेल दिखाया, जबकि कार्लसन ने पहले बढ़त बनाई। हालांकि, धीरे-धीरे आर्टेमिएव ने अपने बिशप्स से दबाव बनाना शुरू किया और मुकाबले में पकड़ मजबूत कर ली। खेल के अंतिम चरण में दोनों खिलाड़ियों के पास समय कम था। कार्लसन के पास जब सिर्फ 37 सेकंड बचे थे, तभी उन्होंने बिशप को g2 पर ले जाकर बड़ी गलती कर दी। इसके कुछ ही पलों बाद कार्लसन ने हार स्वीकार कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

बौखलाए कार्लसन ने दिया कैमरे को धक्का
मैच खत्म होने के बाद जब कार्लसन खेल हॉल से बाहर जा रहे थे, तो एक कैमरामैन उन्हें फॉलो करने लगा। इससे बौखलाए कार्लसन ने कैमरे को धक्का दिया और वहां से निकल गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गुकेश पांचवें स्थान पर 
व्लादिस्लाव आर्टेमिएव इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इससे पहले भारत के नंबर-1 खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी को भी हराया था। आर्टेमिएव 5.5 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं, जबकि मैग्नस कार्लसन 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। फ्रांस के मैक्सिम वाशिए-लाग्रेव तीसरे, स्पेन के डेविड एंतोन गुइहारो चौथे स्थान पर हैं। वहीं, मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed