Magnus Carlsen: हार के बाद बौखलाए मैग्नस कार्लसन, कैमरे पर निकाला गुस्सा; शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल
विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हार के बाद मैग्नस कार्लसन गुस्से में नजर आए और कैमरा धकेलते हुए खेल हॉल से बाहर चले गए। इस जीत के साथ आर्टेमिएव अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गए, जबकि कार्लसन दूसरे स्थान पर खिसक गए।
विस्तार
टॉप-ऑफ-द-टेबल मुकाबले में कार्लसन और आर्टेमिएव आमने-सामने थे। सफेद मोहरों से खेल रहे आर्टेमिएव ने शुरुआत में सतर्क खेल दिखाया, जबकि कार्लसन ने पहले बढ़त बनाई। हालांकि, धीरे-धीरे आर्टेमिएव ने अपने बिशप्स से दबाव बनाना शुरू किया और मुकाबले में पकड़ मजबूत कर ली। खेल के अंतिम चरण में दोनों खिलाड़ियों के पास समय कम था। कार्लसन के पास जब सिर्फ 37 सेकंड बचे थे, तभी उन्होंने बिशप को g2 पर ले जाकर बड़ी गलती कर दी। इसके कुछ ही पलों बाद कार्लसन ने हार स्वीकार कर ली।
मैच खत्म होने के बाद जब कार्लसन खेल हॉल से बाहर जा रहे थे, तो एक कैमरामैन उन्हें फॉलो करने लगा। इससे बौखलाए कार्लसन ने कैमरे को धक्का दिया और वहां से निकल गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Intense 🤯
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) December 27, 2025
Edit: @ram_abhyudaya
Shot by: @nikchess #chess #chessbaseindia #magnuscarlsen pic.twitter.com/AWEHE2Djre
व्लादिस्लाव आर्टेमिएव इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इससे पहले भारत के नंबर-1 खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी को भी हराया था। आर्टेमिएव 5.5 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं, जबकि मैग्नस कार्लसन 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। फ्रांस के मैक्सिम वाशिए-लाग्रेव तीसरे, स्पेन के डेविड एंतोन गुइहारो चौथे स्थान पर हैं। वहीं, मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।