{"_id":"69509d4d7a0ae237a80b2ecb","slug":"d-gukesh-and-arjun-erigaisi-well-placed-carlsen-suffers-rare-defeat-at-fide-world-rapid-championships-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"World Rapid: नोदिरबेक से हारे गुकेश, कार्लसन से आधा अंक पीछे; नौ राउंड के बाद आर्टेमिएव और नीमैन शीर्ष पर","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
World Rapid: नोदिरबेक से हारे गुकेश, कार्लसन से आधा अंक पीछे; नौ राउंड के बाद आर्टेमिएव और नीमैन शीर्ष पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 28 Dec 2025 08:30 AM IST
सार
फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के नौ दौर पूरे हो चुके हैं। भारत के डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं।
विज्ञापन
अर्जुन एरिगेसी
- फोटो : ICF
विज्ञापन
विस्तार
फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन चार राउंड खेले गए, नौ राउंड पूरे होने के बाद क्लासिकल विश्व चैंपियन डी गुकेश और भारत के नंबर-1 अर्जुन एरिगेसी फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं। गुकेश और एरिगेसी 6.5 अंकों के साथ 12 अन्य खिलाड़ियों समेत संयुक्त सातवें स्थान पर हैं। शीर्ष पर रूस के व्लादिस्लाव आर्टेमिएव और अमेरिका के हंस नीमैन 7.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।
आर्टेमिएव ने विश्व नंबर-1 और पांच बार के रैपिड चैंपियन मैग्नस कार्लसन (7 अंक) को हराकर बड़ा उलटफेर किया। कार्लसन अब चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गए। आर्टेमिएव ने दिन के पहले राउंड में एरिगेसी को भी मात दी थी। गुकेश ने छठे राउंड में नीदरलैंड के अनीश गिरी और सातवें में एलेक्सेय साराना से से ड्रॉ लिया। फिर आठवें में स्पेन के डेविड एंटोन को मात दी, लेकिन नौवें राउंड में उज्बेकिस्तान के पूर्व चैंपियन नोदिरवेक अब्दुसत्तोरोव से हार गए और फिसल गए।
गत विजेता हंपी शीर्ष पर
महिला वर्ग में सात राउंड के बाद गत चैंपियन कोनेरु हंपी 6 अंक हासिल कर शीर्ष पर पहुंच गई हैं। चीन की झू जीनर के भी इतने ही अंक हैं। भारत की अन्य खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली और इस साल की विश्वकप विजेता दिव्या देशमुख 5.5 अंकों के साथ 12 खिलाड़ियों के समूह में संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। आर. वैशाली दूसरी हार के बाद 4.5 अंकों के साथ संयुक्त 22वें स्थान पर फिसल गई।
Trending Videos
आर्टेमिएव ने विश्व नंबर-1 और पांच बार के रैपिड चैंपियन मैग्नस कार्लसन (7 अंक) को हराकर बड़ा उलटफेर किया। कार्लसन अब चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गए। आर्टेमिएव ने दिन के पहले राउंड में एरिगेसी को भी मात दी थी। गुकेश ने छठे राउंड में नीदरलैंड के अनीश गिरी और सातवें में एलेक्सेय साराना से से ड्रॉ लिया। फिर आठवें में स्पेन के डेविड एंटोन को मात दी, लेकिन नौवें राउंड में उज्बेकिस्तान के पूर्व चैंपियन नोदिरवेक अब्दुसत्तोरोव से हार गए और फिसल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गत विजेता हंपी शीर्ष पर
महिला वर्ग में सात राउंड के बाद गत चैंपियन कोनेरु हंपी 6 अंक हासिल कर शीर्ष पर पहुंच गई हैं। चीन की झू जीनर के भी इतने ही अंक हैं। भारत की अन्य खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली और इस साल की विश्वकप विजेता दिव्या देशमुख 5.5 अंकों के साथ 12 खिलाड़ियों के समूह में संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। आर. वैशाली दूसरी हार के बाद 4.5 अंकों के साथ संयुक्त 22वें स्थान पर फिसल गई।