{"_id":"61f96512e039dd63b461c773","slug":"hero-i-league-2021-22-to-resume-on-march-3-in-kolkata-on-three-different-venues","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hero I League: एक महीने बाद फिर से शुरू होगा आई-लीग, तीन मार्च से कोलकाता के तीन स्थानों पर होंगे मुकाबले","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Hero I League: एक महीने बाद फिर से शुरू होगा आई-लीग, तीन मार्च से कोलकाता के तीन स्थानों पर होंगे मुकाबले
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 01 Feb 2022 10:21 PM IST
विज्ञापन
सार
देश की शीर्ष फुटबॉल लीग में से एक हीरो आई लीग तीन मार्च से फिर से कोलकाता में शुरू होगी। टीमों के बीच संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे पिछले महीने की तीन तारीख को स्थगित कर दिया गया था।

हीरो आई-लीग
- फोटो : twitter@ILeagueOfficial
विज्ञापन
विस्तार
देश की शीर्ष फुटबॉल लीग में से एक हीरो आई लीग तीन मार्च से फिर से कोलकाता में शुरू होगी। टीमों के बीच संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे पिछले महीने की तीन तारीख को स्थगित कर दिया गया था।

Trending Videos
भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सीईओ सुनंदो धर ने बयान जारी कर टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की जानकारी दी। इस बार लीग से जुड़े खिलाड़ियों और अधिकारियों को बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीन नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ यात्रा करनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनंदो धर ने कहा, "हमने शुरू में लीग को रोक दिया था क्योंकि हम इसमें शामिल खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते थे, और नहीं चाहते थे कि कोविड-19 फैल जाए। मैं सभी क्लबों के संपर्क में हूं, और उन सभी ने अपना उत्साह व्यक्त किया है, और फिर से शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं।'
आई-लीग के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा और 13 टीमें पहले राउंड में राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पहला दौर समाप्त होने के बाद, टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा - ग्रुप ए में शीर्ष सात टीमें शामिल होंगी जो चैंपियनशिप खिताब के लिए लड़ेंगी, जबकि ग्रुप बी में निचली छह टीमें शामिल होंगी जो आपस में खेलेंगी। प्रत्येक क्लब दूसरे राउंड में राउंड-रॉबिन प्रारूप में अपने-अपने ग्रुप में विरोधियों के खिलाफ एक बार खेलेगा।
मैच तीन स्थानों कल्याणी म्यूनिसिपल स्टेडियम, नैहाटी स्टेडियम और मोहन बागान ग्राउंड में खेले जाएंगे।