{"_id":"5d4714178ebc3e6c9d3b5356","slug":"india-defeated-bolivia-by-3-1","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बोलिविया को 3-1 से हराया","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बोलिविया को 3-1 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंशुल तलमले
Updated Sun, 04 Aug 2019 10:51 PM IST
विज्ञापन

भारतीय फुटबॉल टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम ने स्पेन में कोटिफ कप फुटबाल टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में बोलिविया को 3-1 से हराया। रतनबाला देवी के दो गोल और बाला देवी के एक गोल की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अमेरिकी टीम पर आसान जीत दर्ज की।

Trending Videos
स्पेन के क्लब विल्लारीयल सीएफ से 0-2 से पराजय झेलने के बाद भारतीय महिला टीम बोलिविया के खिलाफ दूसरे मिनट में ही पिछड़ गयी। तब स्वीटी देवी ने आत्मघाती गोल कर दिया था। बोलिविया की बढ़त हालांकि अधिक देर तक नहीं रही। पांचवें मिनट में बाला देवी ने विरोधी टीम के पेनल्टी क्षेत्र में गेंद पर कब्जा किया और शानदार शॉट जमाकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। रतनबाला देवी ने 36वें मिनट में बायें छोर से मिले क्रास पर हेडर से गोल करके भारतीय टीम को बढ़त दिला दी। इसके कुछ देर बाद रतनबाला ने अपना दूसरा गोल किया और भारत को 3-1 से बढ़त दिलायी।
विज्ञापन
विज्ञापन