{"_id":"60b970148ebc3ee463106049","slug":"india-lost-0-1-to-asian-champions-qatar","type":"story","status":"publish","title_hn":"एशियाई चैंपियन कतर से भारत को 0-1 से मिली शिकस्त ","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
एशियाई चैंपियन कतर से भारत को 0-1 से मिली शिकस्त
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 04 Jun 2021 05:43 AM IST
विज्ञापन

भारतीय फुटबॉल टीम (file photo)
- फोटो : twitter@IndianFootball
विज्ञापन
भारतीय फुटबॉल टीम को विश्व कप और एशियाई क्वालिफायर में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच का एकमात्र गोल खेल के 33वें मिनट में अब्दुलअजीज हतेम ने किया। इसके बाद सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बराबरी के लिए पूरा जोर लगा दिया पर कामयाब नहीं हुई।

Trending Videos
भारतीय टीम को ज्यादातर मैच में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। राहुल भेके को खेल के 15वें मिनट में ही लाल कार्ड दिखाने के बाद बाहर जाना पड़ा। भारत ग्रुप ई में छह मैचों में तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वह विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन 2023 में होने वाले एशियाई कप में जगह बनाने की दौड़ में अब भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन