{"_id":"68ac4d1975a79dd5a900758f","slug":"indian-football-team-s-new-head-coach-khalid-jamil-named-a-23-member-squad-for-the-cafa-nations-cup-2025-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nations Cup: नेशन्स कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, शिविर के बाद हुआ चयन; गुरप्रीत की वापसी","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Nations Cup: नेशन्स कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, शिविर के बाद हुआ चयन; गुरप्रीत की वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 25 Aug 2025 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत मेजबान ताजिकिस्तान से 29 अगस्त को भिड़ेगा, जबकि ईरान के खिलाफ एक सितंबर और अफगानिस्तान के खिलाफ चार सितंबर को खेलेगा। जमील ने 29 खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुए शिविर के बाद अंतिम टीम का चयन किया है।

खालिद जमील
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय फुटबॉल टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच खालिद जमील ने सीएएफए नेशन्स कप के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से हो रहा है। जमील हाल ही में टीम के कोच बने हैं और यह उनका पहला टूर्नामेंट होगा। भारतीय टीम ग्रुप बी में शामिल है जिसमें मेजबान ताजिकिस्तान, गत चैंपियन ईरान और अफगानिस्तान भी मौजूद है।

Trending Videos
ताजिकिस्तान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत
भारत मेजबान ताजिकिस्तान से 29 अगस्त को भिड़ेगा, जबकि ईरान के खिलाफ एक सितंबर और अफगानिस्तान के खिलाफ चार सितंबर को खेलेगा। जमील ने 29 खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुए शिविर के बाद अंतिम टीम का चयन किया है। मोहन बागान ने अपने सात खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए छोड़ने से इनकार कर दिया क्योंकि यह प्रतियोगिता फीफा विंडो का हिस्सा नहीं है। ईस्ट बंगाल के अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और जैकसन सिंह थोनाओजम पिछले शुक्रवार को शिविर से जुड़े, जबकि जितिन एमएस क्लब के साथ अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद रविवार को शिविर का हिस्सा बने। जमील ने इन चारों को सीएएफए नेशन्स कप के लिए चुना है।
भारत मेजबान ताजिकिस्तान से 29 अगस्त को भिड़ेगा, जबकि ईरान के खिलाफ एक सितंबर और अफगानिस्तान के खिलाफ चार सितंबर को खेलेगा। जमील ने 29 खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुए शिविर के बाद अंतिम टीम का चयन किया है। मोहन बागान ने अपने सात खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए छोड़ने से इनकार कर दिया क्योंकि यह प्रतियोगिता फीफा विंडो का हिस्सा नहीं है। ईस्ट बंगाल के अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और जैकसन सिंह थोनाओजम पिछले शुक्रवार को शिविर से जुड़े, जबकि जितिन एमएस क्लब के साथ अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद रविवार को शिविर का हिस्सा बने। जमील ने इन चारों को सीएएफए नेशन्स कप के लिए चुना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छेत्री टीम का हिस्सा नहीं
अनुभवी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह की टीम में वापसी हुई है। करिश्माई सुनील छेत्री टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि जमील ने उन्हें शिविर के लिए नहीं बुलाया है। मोहन बागान के लिस्टन कोलासो, मनवीर सिंह और सुभाशीष बोस भी टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उनके क्लब ने उन्हें राष्ट्रीय शिविर में भेजने से इनकार कर दिया था। टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम आठ सितंबर को होने वाले प्ले ऑफ में जगह बनाएंगी। ग्रुप के उप विजेता दुशांबे में तीसरे स्थान के मुकाबले में खेलेंगे, जबकि ग्रुप विजेताओं के बीच फाइनल ताशकंद में होगा। जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच के रूप में प्रभावित करने वाले जमील को भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा जिसे एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में जूझना पड़ा है। शुरुआती दो मैच के बाद उसका सिर्फ एक अंक है और टीम अंतिम स्थान पर चल रही है।
अनुभवी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह की टीम में वापसी हुई है। करिश्माई सुनील छेत्री टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि जमील ने उन्हें शिविर के लिए नहीं बुलाया है। मोहन बागान के लिस्टन कोलासो, मनवीर सिंह और सुभाशीष बोस भी टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उनके क्लब ने उन्हें राष्ट्रीय शिविर में भेजने से इनकार कर दिया था। टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम आठ सितंबर को होने वाले प्ले ऑफ में जगह बनाएंगी। ग्रुप के उप विजेता दुशांबे में तीसरे स्थान के मुकाबले में खेलेंगे, जबकि ग्रुप विजेताओं के बीच फाइनल ताशकंद में होगा। जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच के रूप में प्रभावित करने वाले जमील को भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा जिसे एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में जूझना पड़ा है। शुरुआती दो मैच के बाद उसका सिर्फ एक अंक है और टीम अंतिम स्थान पर चल रही है।
भारत टीम इस प्रकार है...
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, ऋतिक तिवारी।
डिफेंडर: राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, हिंगथनमाविया राल्ते, मुहम्मद उवई।
मिडफील्डर: निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजाम, दानिश फारूक भट, जैकसन सिंह, बोरिस सिंह, आशिक कुरुनियन, उदांता सिंह, नाओरेम महेश सिंह।
फारवर्ड: इरफान यदवाड, मनवीर सिंह (जूनियर), जितिन एमएस, लालियानजुआला चांगटे, विक्रम प्रताप सिंह।
मुख्य कोच: खालिद जमील।
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, ऋतिक तिवारी।
डिफेंडर: राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, हिंगथनमाविया राल्ते, मुहम्मद उवई।
मिडफील्डर: निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजाम, दानिश फारूक भट, जैकसन सिंह, बोरिस सिंह, आशिक कुरुनियन, उदांता सिंह, नाओरेम महेश सिंह।
फारवर्ड: इरफान यदवाड, मनवीर सिंह (जूनियर), जितिन एमएस, लालियानजुआला चांगटे, विक्रम प्रताप सिंह।
मुख्य कोच: खालिद जमील।