सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Indian football team will face bangladesh in FIFA world cup qualifer

भारत की निगाह पहली जीत पर, फीफा विश्व कप क्वालिफायर में बांग्लादेश से होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rajeev Rai Updated Tue, 15 Oct 2019 08:05 AM IST
विज्ञापन
सार

  • 09 साल बाद सीनियर पुरुष टीम कोलकाता में खेलेेगी कोई मैच 
  • 15 मैच जीते हैं भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 मैचों में से। दो हारे जबकि 11 ड्रॉ रहे हैं 
  • 02 पिछले मुकाबले (सैफ चैम्पियनशिप 2013 और मैत्री मैच 2014) दोनों टीमों के ड्रॉ रहे हैं। 

Indian football team will face bangladesh in FIFA world cup qualifer
भारतीय फुटबॉल टीम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ से उत्साहित भारतीय टीम ग्रुप ई के दूसरे दौर में जब मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा फीफा विश्व कप क्वालिफायर में पहली जीत दर्ज करने का होगा। भारत ने कतर जैसी आक्रामक टीम को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर क्वालिफायर में पहला अंक हासिल किया। पहले मैच में उसे ओमान से हार मिली थी। नौ साल बाद सीनियर पुरुष टीम का कोई मैच कोलकाता में होने जा रहा है, लिहाजा इसे लेकर दीवानगी चरम पर है। साल्टलेक स्टेडियम खचाखच भरा रहना तय है। ऐसे में इगोर स्टिमक की टीम पूरे तीन अंक लेकर विश्व कप की उम्मीदें कायम रखने की कोशिश में होगी। 

loader
Trending Videos

छेत्री की वापसी से मेजबान के हौसले बुलंद

Indian football team will face bangladesh in FIFA world cup qualifer
sunil chhetri

डिफेंडर संदेश झिंगन बायें घुटने में चोट के कारण बाहर हैं लेकिन पिछले मैच से बाहर रहे कप्तान सुनील छेत्री की वापसी से मेजबान के हौसले बुलंद हैं। छेत्री ने अपने पिछले मैच में 72वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया था जिसमें भारत को ओमान ने 1-2 से शिकस्त दी थी। छेत्री की जगह कप्तानी करने वाले गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कतर के खिलाफ कम से कम 11 हमले बचाए। डिफेंस, टीम संयोजन और अनुशासन के चलते भारतीय टीम ने कतर जैसी टीम के सामने एक अंक बनाया।

अब फीफा रैंकिंग में अपने से 83 पायदान नीचे काबिज बांग्लादेश के खिलाफ वह पूरे अंक लेना चाहेंगे। फॉरवर्ड पंक्ति में नजरें छेत्री पर होंगी जिनका साथ बलवंत सिंह और मनवीर सिंह देंगे। छेत्री को बेंगलुरू एफसी के साथी उदांता सिंह और आशिक कुरुनियन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। डिफेंस में अनस ई और आदिल खान की भूमिका अहम होगी। बांग्लादेश की टीम दो मैच लगातार हारकर आई है। उसे अफगानिस्तान और कतर ने हराया लेकिन दोनों मैचों में जैमी डे की टीम ने कई मौके बनाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

बाईचुंग भूटिया को छेत्री से उम्मीद

Indian football team will face bangladesh in FIFA world cup qualifer
स्टार फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया - फोटो : PTI

पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा, ‘सुनील ही गोल कर सकते हैं। ऐसे में अगर वह नहीं खेल रहे हैं या गोल नहीं कर पाते तो काफी मुश्किल हो जाएगी। फॉरवर्ड पंक्ति को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’ 

वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, ‘यह कभी भी मेरे बारे नहीं था, ना ही कभी होगा। यह हमेशा भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला होगा। मैं टीम में शामिल 23 खिलाड़ियों में से एक हूं। जाहिर है मैं थोड़ा भाग्यशाली हूं क्योंकि मुझे ज्यादा अनुभव है। मेरे खिलाड़ी हालांकि मुझ पर निर्भर नहीं है। हम एक टीम है और एक टीम की तरह ही खेलते हैं। हमारे लिए यह सर्वश्रेष्ठ मौके की तरह है। टीम के लिए मैदान पर कौन उतरेगा यह ज्यादा जरूरी है कि हम उनकी (स्टिमक) देखरेख में खेलेंगे। वह बिना किसी पूर्वाग्रह के साथ आए हैं।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed