{"_id":"65bf352712a694fcf70d6157","slug":"kylian-mbappe-has-reportedly-decided-to-leave-paris-saint-germain-at-end-of-the-season-and-join-real-madrid-2024-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kylian Mbappe: पीएसजी का साथ छोड़ रियाल मैड्रिड के साथ जुड़ेंगे किलियन एम्बाप्पे, मीडिया रिपोर्ट में दावा","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Kylian Mbappe: पीएसजी का साथ छोड़ रियाल मैड्रिड के साथ जुड़ेंगे किलियन एम्बाप्पे, मीडिया रिपोर्ट में दावा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 04 Feb 2024 01:10 PM IST
सार
फ्रांस के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे ने अपना क्लब बदलने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार वह इस सत्र के अंत में पीएसजी का साथ छोड़ देंगे। वह रियाल मैड्रिड के साथ जुड़ सकते हैं।
विज्ञापन
किलियन एम्बाप्पे
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फ्रांस के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे अपना क्लब बदल सकते हैं। फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार वह इस साल गर्मियों के बाद रियाल मैड्रिड से जुड़ सकते हैं। गर्मियों में पेरिस सेंट जर्मन के साथ उनका अनुबंध खत्म हो रहा है। 25 वर्षीय एम्बाप्पे ने 2024-25 सीजन में रियाल मैड्रिड के लिए खेलते दिख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह लगातार रियाल मैड्रिड के अधिकारियों के संपर्क में रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सौदा अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एम्बाप्पे पहले लिवरपूल क्लब में जान ेके बारे में सोच रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। अब वह अगर रियाल मैड्रिड में शामिल होते हैं तो क्लब के लिए यह अहम बात होगी।
यह खबर ऐसे समय में आई है, जब एम्बाप्पे को कथित तौर पर टीम छोड़ने के बारे में कई संदेह थे, जिसे उन्होंने 2018 में पीएसजी के लिए मोनाको छोड़ने के बाद से अपना घर कहा है। एम्बाप्पे को पीएसजी ने 180 मिलियन यूरो में अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने इस क्लब के लिए 288 मैचों में 241 गोल किए हैं।
अब पीएसजी बुधवार को फ्रेंच कप के अंतिम 16 में ब्रेस्ट से अपने घरेलू मैदान में भिड़ेगा। अगले शनिवार को लीग 1 में इस क्लब का मुकाबला लिली से होगा।
एम्बाप्पे पिछले कुछ समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। 2018 फीफा विश्व कप में फ्रांस को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने 2022 विश्व कप में भी अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। हालांकि, फाइनल में तीन गोल करने के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने गोल्डन बूट भी अपने नाम किया था, लेकिन खिताब नहीं जीत पाने का दुख उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। वह अगले विश्व कप में यह कसक मिटाना चाहेंगे।
Trending Videos
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एम्बाप्पे पहले लिवरपूल क्लब में जान ेके बारे में सोच रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। अब वह अगर रियाल मैड्रिड में शामिल होते हैं तो क्लब के लिए यह अहम बात होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर ऐसे समय में आई है, जब एम्बाप्पे को कथित तौर पर टीम छोड़ने के बारे में कई संदेह थे, जिसे उन्होंने 2018 में पीएसजी के लिए मोनाको छोड़ने के बाद से अपना घर कहा है। एम्बाप्पे को पीएसजी ने 180 मिलियन यूरो में अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने इस क्लब के लिए 288 मैचों में 241 गोल किए हैं।
अब पीएसजी बुधवार को फ्रेंच कप के अंतिम 16 में ब्रेस्ट से अपने घरेलू मैदान में भिड़ेगा। अगले शनिवार को लीग 1 में इस क्लब का मुकाबला लिली से होगा।
एम्बाप्पे पिछले कुछ समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। 2018 फीफा विश्व कप में फ्रांस को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने 2022 विश्व कप में भी अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। हालांकि, फाइनल में तीन गोल करने के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने गोल्डन बूट भी अपने नाम किया था, लेकिन खिताब नहीं जीत पाने का दुख उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। वह अगले विश्व कप में यह कसक मिटाना चाहेंगे।