Messi In India: मेसी की भारत यात्रा का पहला दिन पूरा, अब मुंबई में बिखेरेंगे जलवा; सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अर्जेंटीना के विश्व विजेता कप्तान लियोन मेसी के भारत दौरे का पहला दिन पूरा हो गया है। मेसी ने कोलकाता और हैदराबाद में कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अब वह रविवार को मुंबई में जलवा बिखेरेंगे।
विस्तार
मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन खराब व्यवस्था के कारण माहौल गर्म हो गया। सॉल्ट लेक स्टेडियम से मेसी के जल्दी चले जाने से फैंस नाराज हुए और उन्होंने जमकर बवाल काटा। हालांकि, इसके बाद मेसी कोलकाता से हैदराबाद पहुंचे जहां उन्होंने एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लिया। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
कोलकाता में हुए हंगामे के बाद मुंबई पुलिस ने अधिक सतर्कता बरती है। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की भगदड़ जैसी स्थिति से बचने और कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। मेसी के रविवार को मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में पैडल जीओएटी कप कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके बाद वह शाम करीब पांच बजे वानखेड़े स्टेडियम में जीओएटी इंडिया टूर के मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मेसी के दौरे के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए दोनों स्थलों के आसपास 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
VIDEO | Maharashtra: The Worli Sea Link was illuminated with a portrait of Argentine football icon Lionel Messi as he is set to arrive in Mumbai on Sunday.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/hwi4jnTcei
पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे दक्षिण मुंबई आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों से बचें। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पुलिस स्टेडियम से कुछ दूरी पर ही प्रशंसकों को रोकेगी और भीड़ को दिशा-निर्देश देने के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। अगर भीड़ अनुमान से अधिक बढ़ती है तो पुलिस लोगों को अन्य मैदानों की ओर मोड़ सकती है जिसकी तैयारी की जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण मुंबई में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।