सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Lionel Messi India tour: Strict security measures in place in Mumbai for Messi's events

Messi In India: मेसी की भारत यात्रा का पहला दिन पूरा, अब मुंबई में बिखेरेंगे जलवा; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 13 Dec 2025 10:33 PM IST
सार

अर्जेंटीना के विश्व विजेता कप्तान लियोन मेसी के भारत दौरे का पहला दिन पूरा हो गया है। मेसी ने कोलकाता और हैदराबाद में कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अब वह रविवार को मुंबई में जलवा बिखेरेंगे।

विज्ञापन
Lionel Messi India tour: Strict security measures in place in Mumbai for Messi's events
हैदराबाद में एग्जीबिशेन मैच के दौरान मेसी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे पर हैं। मेसी इस दौरे पर कोलकाता और हैदराबाद चरण को पूरा कर चुके हैं और अब वह रविवार को मुंबई दौरे जाएंगे। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं और अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के भीतर पानी की बोतलें, धातु की वस्तुएं और सिक्के ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने कहा कि इनके साथ ही भीड़ पर नजर रखने के लिए वॉच टावर भी लगाए जाएंगे।
Trending Videos

कोलकाता में हुआ हंगामा
मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन खराब व्यवस्था के कारण माहौल गर्म हो गया। सॉल्ट लेक स्टेडियम से मेसी के जल्दी चले जाने से फैंस नाराज हुए और उन्होंने जमकर बवाल काटा। हालांकि, इसके बाद मेसी कोलकाता से हैदराबाद पहुंचे जहां उन्होंने एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लिया। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई पुलिस बरत रही अधिक सतर्कता
कोलकाता में हुए हंगामे के बाद मुंबई पुलिस ने अधिक सतर्कता बरती है। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की भगदड़ जैसी स्थिति से बचने और कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। मेसी के रविवार को मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में पैडल जीओएटी कप कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके बाद वह शाम करीब पांच बजे वानखेड़े स्टेडियम में जीओएटी इंडिया टूर के मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मेसी के दौरे के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए दोनों स्थलों के आसपास 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मेसी के मुंबई दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह तैयार है और दक्षिण मुंबई में स्थित स्टेडियम के आसपास उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कोलकाता में हुई अव्यवस्था और सुरक्षा चूक को देखते हुए ब्रेबोर्न और वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप स्तर की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस को आईसीसी विश्व कप जीत के बाद भारतीय टीम की विजय परेड और वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा प्रबंधन का अनुभव है जिसमें एक लाख से अधिक क्रिकेट प्रशंसक जुटे थे।

पुलिस ने निजी वाहनों से बचने की अपील की
पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे दक्षिण मुंबई आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों से बचें। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पुलिस स्टेडियम से कुछ दूरी पर ही प्रशंसकों को रोकेगी और भीड़ को दिशा-निर्देश देने के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। अगर भीड़ अनुमान से अधिक बढ़ती है तो पुलिस लोगों को अन्य मैदानों की ओर मोड़ सकती है जिसकी तैयारी की जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण मुंबई में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed