{"_id":"5c7800babdec224ba94b7f74","slug":"luis-suarez-scored-twice-as-barcelona-won-at-real-madrid-sixth-consecutive-copa-del-rey-final","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोपा डेल रे: सुआरेज के डबल से बार्सिलोना लगातार छठी बार फाइनल में ","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
कोपा डेल रे: सुआरेज के डबल से बार्सिलोना लगातार छठी बार फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mukesh Jha
Updated Thu, 28 Feb 2019 09:18 PM IST
विज्ञापन

सुआरेज
विज्ञापन
पिछले चार बार के लगातार चैंपियन बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में घर में 3-0 से और कुल 4-1 के अंतर से मात देकर लगातार छठी और रिकॉर्ड 41वीं बार फाइनल का टिकट कटा लिया।

Trending Videos
दोनों के बीच हुआ पहले चरण का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था। लेकिन अपने घर में हुए इस अल क्लासिको मुकाबले में रियल की टीम कोई गोल नहीं दाग सकी। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद बार्सिलोना ने 23 मिनट में तीनों गोल दागे। लुइस सुआरेज ने (50वें और 73वें मिनट) दो गोल दागे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक गोल आत्मघाती रहा जो रियल मैड्रिड के राफेल वार्ने (69वें मिनट) ने किया। अब 25 मई को होने वाले फाइनल में बार्सिलोना का सामना रियल बेटिस या वेलेंसिया से होगा।
सुआरेज के 11 गोल : सुआरेज के एल क्लासिको मुकाबलों में 11 गोल हो गए हैं। वह बार्सिलोना की ओर से एल क्लासिको मैचों में सर्वाधिक गोल करने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे कैसर रोड्रिगेज (14) और कप्तान लियोनल मेसी (26) ही हैं।
-41वीं बार रिकॉर्ड फाइनल में पहुंची बार्सिलोना की टीम
-30 बार रिकॉर्ड खिताब जीत चुकी है टीम। दस बार रही है उपविजेता
-05 साल से फाइनल में नहीं पहुंची है रियल की टीम। अंतिम बार उसने 2014 में बार्सिलोना को हराकर ही अपना अंतिम खिताब जीता था
- 04 साल से पिछले लगातार चैंपियन बनती आ रही है बार्सिलोना की टीम