{"_id":"5ec568691f07406177170159","slug":"sandesh-jhingan-leaves-kerala-blasters","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरला ब्लास्टर्स के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने छोड़ा टीम का साथ","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
केरला ब्लास्टर्स के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने छोड़ा टीम का साथ
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Wed, 20 May 2020 10:59 PM IST
विज्ञापन

संदेश झिंगन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग क्लब केरला ब्लास्टर्स से छह साल का अपना नाता तोड़ दिया। पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण के बाद से भारत के लिए 36 मैच खेल चुके झिंगन और ब्लास्टर्स ने आपसी सहमति से यह फैसला किया।

Trending Videos
क्लब के एक सूत्र ने बताया कि संदेश अब क्लब के साथ नहीं हैं। यह फैसला आपसी सहमति से हुआ। झिंगन ब्लास्टर्स के डिफेंस की रीढ थे और दो बाद टीम को आईएसएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वह क्लब के लिए 76 मैच खेल चुके हैं लेकिन चोट के कारण पिछला सत्र नहीं खेल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन