भारत के लिए बुरी खबर, संदेश झिंगन बांग्लादेश खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से बाहर

भारतीय रक्षा पंक्ति के अनुभवी खिलाड़ी संदेश झिंगन फीफा विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश के खिलाफ 15 अक्तूबर को सॉल्टलेक स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो गए।

पिछले महीने विश्व कप क्वालीफायर में एशियाई चैम्पियन कतर को गोल रहित ड्रॉ पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले झिंगन का टखना बुधवार को नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ अभ्यास मैच में चोटिल हो गया।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने ट्वीट किया, 'नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ मैत्री मैच के दौरान झिंगन चोटिल हो गये। वह 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
Owing to an injury sustained in friendly game against @NEUtdFC, @SandeshJhingan has been ruled out from the forthcoming @FIFAWorldCup qualifier against Bangladesh 🇧🇩 on October 1️⃣5️⃣.
We wish him a speedy recovery 🙏#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/HGx8gqBbbX— Indian Football Team (@IndianFootball) October 10, 2019
झिंगन के चोटिल होने से टीम को झटका लगा है क्योंकि प्रणय हलधर और राहुल भेके जैसे रक्षा पंक्ति के अनुभवी खिलाड़ी भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं।