{"_id":"6292500ade8732250641a2bb","slug":"french-open-2022-bopanna-middlecup-save-five-match-points-to-beat-champion-pair-of-wimbledon-reach-quarter-finals","type":"story","status":"publish","title_hn":"French Open 2022: बोपन्ना-मिडिलकूप ने पांच मैच प्वाइंट बचाकर विंबलडन की चैंपियन जोड़ी को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
French Open 2022: बोपन्ना-मिडिलकूप ने पांच मैच प्वाइंट बचाकर विंबलडन की चैंपियन जोड़ी को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 28 May 2022 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार
मैट और निकोल विंबलडन में युगल खिताब जीतने में सफल रहे थे। बोपन्ना की सर्विस शानदार रही और उन्होंने कई अच्छी वॉली भी लगाई, जबकि उनके जोड़ीदार ने दबाव के बीच तीसरे दौर के मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।
विस्तार
कभी हिम्मत न हारने का जज्बा रखने वाले भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके हालैंड के जोड़ीदार माटवे मिडिलकूप ने शनिवार को यहां फ्रेंच ओपन में पांच मैच प्वाइंट बचाते हुए मैट पेविक और निकोल मैकटिक की जोड़ी को दो घंटे 32 मिनट चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 7-6 से हरा दिया।
मैट और निकोल विंबलडन में युगल खिताब जीतने में सफल रहे थे। बोपन्ना की सर्विस शानदार रही और उन्होंने कई अच्छी वॉली भी लगाई, जबकि उनके जोड़ीदार ने दबाव के बीच तीसरे दौर के मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। बोपन्ना क्लेकोर्ट के इस ग्रैंडस्लैम में कुल पांचवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की है। जीत के बाद मिडिलकूप इतने हैरत में थे कि मारे खुशी के कोर्ट पर ही लेट गए।
पाविक-मेकटिक ने पहला सेट जीत लिया था। इसके बाद बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने दूसरे सेट में जीत दर्ज कर स्कोर बराबर कर दिया। तीसरे सेट के शुरुआती गेम में ही पाविक-मेकटिक की जोड़ी को ब्रेक का मौका मिला, जब मिडलकूप का फोरहैंड लंबा चला गया। मिडलकूप ने पहली सर्विस शानदार की थी, लेकिन मेकटिक ने मजबूत रिटर्न किया और उन्हें 2-0 से बढ़त बनाने में मुश्किल नहीं हुई।
बोपन्ना ने अपनी सर्विस बरकरार रखी। पाविक ने भी अपनी सर्विस बचाई जिससे दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी 3-1 से आगे हो गई। मिडलकूप की सर्विस पर बोपन्ना ने नेट के करीब बैकहैंड गलती कर दी और ब्रेकप्वाइंट तक पहुंचे, पर इसे और अगले को भी बचाने में सफल रहे। 10वें गेम में मेकटिक सर्विस करते हुए दबाव में दिख रहे थे। एक मैच प्वाइंट से पिछड़ रहे मिडलकूप ने विनर और फिर बोपन्ना ने फोरहैंड पर शानदार विनर लगाकर 5-5 से बराबरी हासिल की।
इसके बाद बोपन्ना ने अपना बेहतर खेल दिखाया और पाविक भी बड़ी सर्विस से सुपर टाइ-ब्रेक तक पहुंचे। दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी कई मैच प्वाइंट अपने नाम करते हुए 9-6 तक पहुंची लेकिन भारत-नीदरलैंड्स की जोड़ी ने वापसी के लिए गजब का जज्बा दिखाया और चार मैच प्वाइंट बचाकर सुपर टाई-ब्रेक तक पहुंच गए। प्रतिद्वंद्वी टीम के 10-10 पर गलती से उन्हें पहला मैच प्वाइंट मिला। पाविक ने मैच प्वाइंट पर अच्छी सर्विस की लेकिन मिडलकूप के एंगल्ड रिटर्न से इंडो-हॉलैंड जोड़ी ने जीत दर्ज की।
विज्ञापन

Trending Videos
मैट और निकोल विंबलडन में युगल खिताब जीतने में सफल रहे थे। बोपन्ना की सर्विस शानदार रही और उन्होंने कई अच्छी वॉली भी लगाई, जबकि उनके जोड़ीदार ने दबाव के बीच तीसरे दौर के मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। बोपन्ना क्लेकोर्ट के इस ग्रैंडस्लैम में कुल पांचवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की है। जीत के बाद मिडिलकूप इतने हैरत में थे कि मारे खुशी के कोर्ट पर ही लेट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाविक-मेकटिक ने पहला सेट जीत लिया था। इसके बाद बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने दूसरे सेट में जीत दर्ज कर स्कोर बराबर कर दिया। तीसरे सेट के शुरुआती गेम में ही पाविक-मेकटिक की जोड़ी को ब्रेक का मौका मिला, जब मिडलकूप का फोरहैंड लंबा चला गया। मिडलकूप ने पहली सर्विस शानदार की थी, लेकिन मेकटिक ने मजबूत रिटर्न किया और उन्हें 2-0 से बढ़त बनाने में मुश्किल नहीं हुई।
बोपन्ना ने अपनी सर्विस बरकरार रखी। पाविक ने भी अपनी सर्विस बचाई जिससे दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी 3-1 से आगे हो गई। मिडलकूप की सर्विस पर बोपन्ना ने नेट के करीब बैकहैंड गलती कर दी और ब्रेकप्वाइंट तक पहुंचे, पर इसे और अगले को भी बचाने में सफल रहे। 10वें गेम में मेकटिक सर्विस करते हुए दबाव में दिख रहे थे। एक मैच प्वाइंट से पिछड़ रहे मिडलकूप ने विनर और फिर बोपन्ना ने फोरहैंड पर शानदार विनर लगाकर 5-5 से बराबरी हासिल की।
इसके बाद बोपन्ना ने अपना बेहतर खेल दिखाया और पाविक भी बड़ी सर्विस से सुपर टाइ-ब्रेक तक पहुंचे। दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी कई मैच प्वाइंट अपने नाम करते हुए 9-6 तक पहुंची लेकिन भारत-नीदरलैंड्स की जोड़ी ने वापसी के लिए गजब का जज्बा दिखाया और चार मैच प्वाइंट बचाकर सुपर टाई-ब्रेक तक पहुंच गए। प्रतिद्वंद्वी टीम के 10-10 पर गलती से उन्हें पहला मैच प्वाइंट मिला। पाविक ने मैच प्वाइंट पर अच्छी सर्विस की लेकिन मिडलकूप के एंगल्ड रिटर्न से इंडो-हॉलैंड जोड़ी ने जीत दर्ज की।