INDvKOR: हरमनप्रीत सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया

हरमनप्रीत सिंह (3 गोल) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बुधवार को हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में कोरिया को 4-1 से हराया।

मलेशिया ने मस्कट (ओमान) में खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ चौथे मिनट में से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागा और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके अलावा उन्होंने 47वें और 59वें मिनट में गोल किया, जबकि गुरजंत सिंह ने 10वें मिनट में गोल दागा। इस मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वहीं, कोरिया की तरफ से खेल के दूसरे क्वार्टर में ली ने शानदार गोलकर अपनी टीम का खाता खोला। इस मुकाबले में कोरियाई टीम लगातार दबाव महसूस कर रही थी।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है। भारत ने पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत गोल औसत के आधार पर पूल में शीर्ष पर है। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
लाइव मैच का रोमांच
FT. The Indian Men's Hockey Team face up to the challenge of a fast-paced Korean side to win 4-1 in their final pool-stage game of the Hero Asian Champions Trophy 2018, helped hugely by @13harmanpreet's sublime hat-trick on 24th October 2018.#INDvKOR #IndiaKaGame #HeroACT2018 pic.twitter.com/a2jaox9Ck6
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 24, 2018
-इसी के साथ भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया।
59 मिनटः...और ये बेहतरीन गोल। पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल कर हरमनप्रीत ने भारत को 4-1 की बढ़त दिलाई।
-फुलटाइम में अब केवल 2 मिनट का समय बचा है। कोरिया इस समय काफी दबाव में है। यह देखना होगा कि बाकी बचे इस समय में कोरिया कुछ कर पाती है या नहीं।
54 मिनटः कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर नमिला, लेकिन मौके को भुनाने में नाकाम रहे।
47 मिनटः ...और ये गोल! हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर का भरपूर फायदा उठाते हुए शानदार गोल किया और कोरिया पर 3-1 की बढ़त बनाई।
46 मिनटः भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर।
-चौथे क्वार्टर का खेल शुरू।
-तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म। स्कोर- भारत 2: कोरिया 1
-34 मिनटः तीसरे क्वार्टर में भारतीय डिफेंडर दबाव में नजर आ रही है।
-तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू।
-हाफ टाइमः भारत 2: कोरिया 1
22 मिनटः कोरिया को मिला पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन कोई सफलता नहीं।
20 मिनटः ...और ये गोल! कोरिया की तरफ से ली ने दागा शानदार गोल, खोला खाता, भारत 2-1 से आगे।
-दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू
-पहले क्वार्टर का खेल खत्म। भारत 2: कोरिया 0
10 मिनटः ...और दूसरा गोल! गुरजंत ने शोनदार गोल कर भारत को दिलाई 2-0 की बढ़त।
9 मिनटः आकाशदीप के पास गोल करने का शानदार मौका था, लेकिन वह मौके को सही से भुना नहीं सके।
4 मिनटः ...और ये गोल! भारत को यहा मिला पेनल्टी मिला, जिसका फायदा उठाकर हरमनप्रीत ने शानदार गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
4' GOAL! A textbook low drive from @13harmanpreet gets India the first goal in this game.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 24, 2018
IND 1-0 KOR#INDvKOR #IndiaKaGame #HeroACT2018 pic.twitter.com/4LDDN5RPOD
1 मिनटः पहले क्वार्टर का खेल शुरू।
-नमस्कार, अमर उजाला डॉट कॉम में आपका स्वागत है।