सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Asian Champions Trophy Hockey: india vs korea live match updates at Muscat, oman

INDvKOR: हरमनप्रीत सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 25 Oct 2018 12:32 AM IST
विज्ञापन
Asian Champions Trophy Hockey: india vs korea live match updates at Muscat, oman
indvkor
विज्ञापन

हरमनप्रीत सिंह (3 गोल) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बुधवार को हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में कोरिया को 4-1 से हराया।

loader
Trending Videos


मलेशिया ने मस्कट (ओमान) में खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ चौथे मिनट में से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागा और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके अलावा उन्होंने 47वें और 59वें मिनट में गोल किया, जबकि गुरजंत सिंह ने 10वें मिनट में गोल दागा। इस मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, कोरिया की तरफ से खेल के दूसरे क्वार्टर में ली ने शानदार गोलकर अपनी टीम का खाता खोला। इस मुकाबले में कोरियाई टीम लगातार दबाव महसूस कर रही थी।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है। भारत ने पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत गोल औसत के आधार पर पूल में शीर्ष पर है। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 

लाइव मैच का रोमांच

फुलटाइमः स्कोर -भारत 4: कोरिया 1
 



-इसी के साथ भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया।

59 मिनटः...और ये बेहतरीन गोल। पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल कर हरमनप्रीत ने भारत को 4-1 की बढ़त दिलाई। 

-फुलटाइम में अब केवल 2 मिनट का समय बचा है। कोरिया इस समय काफी दबाव में है। यह देखना होगा कि बाकी बचे इस समय में कोरिया कुछ कर पाती है या नहीं। 

54 मिनटः कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर नमिला, लेकिन मौके को भुनाने में नाकाम रहे।

47 मिनटः ...और ये गोल! हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर का भरपूर फायदा उठाते हुए शानदार गोल किया और कोरिया पर 3-1 की बढ़त बनाई।

46 मिनटः भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर।

-चौथे क्वार्टर का खेल शुरू।

-तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म।  स्कोर- भारत 2: कोरिया 1

-34 मिनटः तीसरे क्वार्टर में भारतीय डिफेंडर दबाव में नजर आ रही है।

-तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू।

-हाफ टाइमः भारत 2: कोरिया 1

22 मिनटः कोरिया को मिला पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन कोई सफलता नहीं।

20 मिनटः ...और ये गोल! कोरिया की तरफ से ली ने दागा शानदार गोल, खोला खाता, भारत 2-1 से आगे।

-दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू

-पहले क्वार्टर का खेल खत्म। भारत 2: कोरिया 0

10 मिनटः ...और दूसरा गोल! गुरजंत ने शोनदार गोल कर भारत को दिलाई 2-0 की बढ़त।

9 मिनटः आकाशदीप के पास गोल करने का शानदार मौका था, लेकिन वह मौके को सही से भुना नहीं सके।

4 मिनटः ...और ये गोल! भारत को यहा मिला पेनल्टी मिला, जिसका फायदा उठाकर हरमनप्रीत ने शानदार गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

 


1 मिनटः पहले क्वार्टर का खेल शुरू।

-नमस्कार, अमर उजाला डॉट कॉम में आपका स्वागत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed