सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   FIH Pro League: Indian men seek consistency while women team look to maintain winning momentum

FIH Pro League 2022: भारतीय पुरुष टीम प्रदर्शन में निरंतरता तो महिला टीम जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी, स्पेन से होगी भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Fri, 25 Feb 2022 06:29 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम शनिवार को एफआईएच प्रो लीग में स्पेन के खिलाफ मैदान में उतरेगी। ऐसे में अपने से कम रैंकिंग वाली स्पेन की टीम के खिलाफ पुरुष टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेगी जबकि महिला टीम इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।

FIH Pro League: Indian men seek consistency while women team look to maintain winning momentum
भारतीय हॉकी टीम - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम शनिवार को एफआईएच प्रो लीग में स्पेन के खिलाफ मैदान में उतरेगी। ऐसे में अपने से कम रैंकिंग वाली स्पेन की टीम के खिलाफ पुरुष टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेगी जबकि महिला टीम इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।

loader
Trending Videos


टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारत ने प्रो लीग में फ्रांस को 5-0 से हराकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन अगले मैच में फ्रांसीसी टीम के हाथों उसे 5-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में भारत ने समान 10-2 के अंतर से जीत दर्ज की थी। ये मैच दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में खेले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


लेकिन फ्रांस के खिलाफ दूसरे मैच में हार भारत के लिए चौंकाने वाली थी जिससे भारतीय टीम सतर्क भी हो गई और अब वह किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। दक्षिण अफ्रीका में टीम के इस प्रदर्शन पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भी हॉकी इंडिया से जवाब मांगा था।

इसलिए जब भारतीय टीम स्पेन का सामना करेगी तो मुख्य कोच ग्राहम रीड की अगुवाई वाले कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा। किसी भी तरह का विपरीत परिणाम भारत के इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की तैयारियों पर भी प्रतिकूल असर डाल सकता है। स्पेन के खिलाफ भारत अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेगा। रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों को दबाव में अच्छा खेल दिखाने की जरूरत होगी। भारत हालांकि इस मैच में जीत के दावेदार के रूप में उतरेगा। स्पेन पहले चरण के अपने मुकाबलों में इंग्लैंड से 1-6 और 2-3 से हार गया था।

विजयी अभियान को जारी रखना चहेगी महिला टीम

भारतीय महिला टीम की बात करें तो उसने प्रो लीग में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और वह विश्व में सातवें नंबर के स्पेन के खिलाफ भी विजय क्रम जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही भारतीय महिला टीम ने ओमान के मस्कट में इस साल के शुरू में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया था।

भारतीय कप्तान सविता ने कहा कि प्रो लीग में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने से उन्हें विश्व कप, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अपने खेल का आकलन करने का मौका मिलेगा। 

एफआईएच प्रो लीग की अंक तालिका में भारतीय पुरुष टीम पांचवें और महिला टीम छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed