सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Hockey Asia Cup: india will face host Bangladesh in his second league match

हॉकी एशिया कप: टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, आज बांग्लादेश से मुकाबला  

amarujala.com- Presented by: नवीन चौहान Updated Fri, 13 Oct 2017 02:44 AM IST
विज्ञापन
Hockey Asia Cup: india will face  host Bangladesh in his second league match
भारतीय हॉकी टीम - फोटो : hockey India
विज्ञापन
पहला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पूल-ए के अपने पहले मुकाबले में भारत ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम की कमान मनप्रीत सिंह के हाथों में है। जापान के खिलाफ भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
loader
Trending Videos


नए कोच सोएर्ड मारिन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही है। जापान के खिलाफ भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने दो जबकि एसवी सुनील, ललित उपाध्याय और रमनदीप सिंह ने एक-एक गोल दागा था। मारिन को उम्मीद है कि भारतीय टीम मेजबान के खिलाफ बेहतरन प्रदर्शन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


बांग्लादेश को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उसे पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 7-0 से रौंद दिया था। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है। बकौल मारिन, ‘यदि हम अपने बेसिक्स पर ध्यान दें और उसे अमल में लाएं तो मुझे नहीं लगता कि हम जीतने में सक्षम नहीं हैं। 

हम भारत के खिलाफ शानदार वापसी करेंगे
बांग्लादेश के कप्तान रशेल महमूद ने मैच से पहले कहा,  ‘हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छा नहीं खेले। हम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन हम नहीं चाहते कि इस हार का कोई उल्टा असर हमारे आत्मविश्वास पर पड़े। हम भारत के खिलाफ बतौर टीम दमदार वापसी करेंगे।

टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं कोच मारिन 
टीम इंडिया के नए कोच सोएर्ड मारिन भारतीय टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं उन्होंने कहा, बतौर कोच जापान के खिलाफ मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं। मुझे लगता है कि हम इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यदि हम अपनी रणनीति पर कायम रहकर बांग्लादेश के खिलाफ उसे अमली जामा पहनाने में सफल रहे तो हम यह मैच जीत सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed