सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   India Among Strong Contenders for 2026 Hockey World Cup, Says Belgian Defender Arthur Van Doren

Hockey WC: 'भारत को नजरअंदाज करना नामुमकिन', बेल्जियम के स्टार एथलीट ने बताया टीम इंडिया मजबूत दावेदार क्यों?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 23 Dec 2025 02:29 PM IST
सार

बेल्जियम के स्टार डिफेंडर आर्थर वैन डोरेन का मानना है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन, संतुलित टीम और मजबूत युवा आधार के चलते भारत 2026 हॉकी विश्व कप का प्रबल दावेदार बन चुका है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि खिताब की दौड़ कड़ी होगी और कई टीमें चुनौती पेश करेंगी।

विज्ञापन
India Among Strong Contenders for 2026 Hockey World Cup, Says Belgian Defender Arthur Van Doren
भारतीय हॉकी टीम - फोटो : HockeyIndia-x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेल्जियम के अनुभवी डिफेंडर आर्थर वैन डोरेन का मानना है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बीते कुछ वर्षों में जिस तरह से निरंतर और प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, उसने उसे 2026 हॉकी विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार बना दिया है। लगभग 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके वैन डोरेन ने कहा कि अब भारत को किसी भी टूर्नामेंट में हल्के में लेना संभव नहीं है।
Trending Videos

लगातार प्रदर्शन ने बढ़ाया भारत का कद
वैन डोरेन ने भारत के पिछले दो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने का जिक्र करते हुए कहा कि यह टीम की निरंतरता और मानसिक मजबूती का प्रमाण है। उन्होंने कहा, 'भारत को बड़े दावेदारों में न गिनना अब असंभव है। टीम लंबे समय से अच्छे नतीजे हासिल कर रही है और ओलंपिक पदक इसका सबूत हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

टीम संतुलन भारत की सबसे बड़ी ताकत
बेल्जियम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम के संतुलन की खुलकर तारीफ की। उनके अनुसार, भारत के पास हर विभाग में गुणवत्ता मौजूद है, चाहे वह डिफेंस हो, मिडफील्ड या अटैक। उन्होंने कहा, 'भारत के पास एक अच्छा कोचिंग सेटअप है, अनुभवी खिलाड़ी हैं और साथ ही युवा प्रतिभाएं भी लगातार आगे आ रही हैं। आज टीम जिस मुकाम पर है, वह संयोग नहीं बल्कि लंबे समय की मेहनत का नतीजा है।'

खिताबी राह आसान नहीं
हालांकि, वैन डोरेन ने यह भी साफ किया कि विश्व कप में किसी भी टीम के लिए राह आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारत और बेल्जियम के अलावा पांच से सात ऐसी टीमें हैं जो आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और खिताब की दौड़ में बराबरी से उतरेंगी। उनके मुताबिक, 'यही अंतरराष्ट्रीय हॉकी की खूबसूरती है। शीर्ष स्तर पर मुकाबला बेहद कड़ा है।'

युवा खिलाड़ियों की तकनीक ने किया प्रभावित
वैन डोरेन ने भारतीय युवा खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता और सीखने की भूख की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी दुनिया की अन्य टीमों की तुलना में अधिक सक्रिय और खेल के प्रति समर्पित नजर आते हैं। उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ी बहुत कम उम्र में ही अपने कौशल को अगले स्तर तक ले जाते हैं। वे लगातार सीखना और बेहतर बनना चाहते हैं।'

कब और कहां होगा विश्व कप
पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 का आयोजन 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में किया जाएगा, जहां भारत की नजर एक बार फिर इतिहास रचने पर होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed