{"_id":"6c272790e23219310f3f5e747276a059","slug":"india-claim-their-first-title-as-sultan-of-johor-cup-hockey","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार जीता जोहोर कप","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार जीता जोहोर कप
अमर उजाला, दिल्ली
Updated Mon, 30 Sep 2013 11:24 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान मलेशिया को 3-0 से करारी शिकस्त देकर तीसरे सुल्तान ऑफ जोहोर कप अंडर-21 खिताब जीत लिया है।

Trending Videos
भारत गत वर्ष इस टूर्नामेंट के फाइनल में जर्मनी के हाथों हारकर खिताब जीतने से चूक गया था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी और पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोहोर बाहरू (मलेशिया) में हुए टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में भारत और मलेशिया ने 3-3 से ड्रॉ खेला था लेकिन खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने आक्रामक खेल से मेजबान टीम को रौंद दिया।
भारत के लिए 22वें मिनट में अमोन मिराश टिर्की ने, 52वें मिनट में अफान यूसुफ ने और 64वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह ने गोल दागे।
भारतीय हॉकी टीम के आक्रामक खेल के आगे मलेशियाई टीम तमन दया स्टेडियम में 15,000 घरेलू दर्शकों के जोरदार समर्थन के बावजूद अपने खेल का स्तर ऊंचा नहीं उठा सकी। भारत ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखते हुए टूर्नामेंट का अपना अपराजेय क्रम खिताब जीतने के साथ समाप्त किया।
भारत ने पांचवें मिनट में मलेशियाई गोल पर हमला बोला लेकिन सतबीर सिंह के शॉट को गोलकीपर मोहम्मद हफीजुद्दीन ने बाहर निकाल दिया। इसके बाद भारत को 13वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला और अमित रोहिदास के प्रयास को आगे बढ़ आए इजाद जमालुद्दीन ने रोक दिया। आखिरकार भारत को 22वें मिनट में बढ़त मिल गई।
अर्जेंटीना को तीसरा स्थान
टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में अर्जेंटीना ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, पांचवें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में कोरिया ने इंग्लैंड को 6-0 से रौंद दिया।
हर खिलाड़ी को मिलेंगे एक-एक लाख
हॉकी इंडिया ने टूर्नामेंट जीतने पर भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को इनाम में एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भी 50 हजार रुपए मिलेंगे जबकि हरजीत सिंह को एक लाख रुपये का अतिरिक्त इनाम दिया जाएगा।
वहीं मलेशिया में पिछले हफ्ते संपन्न हुए महिला एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवॉर्ड जीतने वाली सविता को भी एक लाख रुपए दिए जाएंगे।