{"_id":"67b5f4131155bd817e03d6d1","slug":"indian-men-s-hockey-team-defeated-world-champion-germany-in-pro-league-gurjant-singh-goal-was-decisive-2025-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने विश्व चैंपियन जर्मनी को हराया, गुरजंत सिंह का गोल रहा निर्णायक","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने विश्व चैंपियन जर्मनी को हराया, गुरजंत सिंह का गोल रहा निर्णायक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 19 Feb 2025 08:39 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरजंत ने खेल के चौथे ही मिनट में गोल कर दिया था। इसके बाद अंतिम समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। भारतीय टीम ने मंगलवार के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए जबरदस्त खेल दिखाया पहले ही मिनट से भारत ने दबदबा बना लिया और चौथे क्वार्टर के अलावा जर्मन टीम को हमले करने के मौके ही नहीं दिए।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
- फोटो : Hockey India

Trending Videos
विस्तार
भारतीय हॉकी टीम ने गुरजंत सिंह के शानदार मैदानी गोल की मदद से विश्व चैंपियन जर्मनी को एफआईएच प्रो लीग के रिटर्न मैच में बुधवार को 1-0 से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी करीबी था, लेकिन अंत में गुरजंत का एकमात्र गोल निर्णायक साबित हुआ है। जर्मनी ने इससे पहले मंगलवार को भारत को 4-1 से मात दी थी।
गुरजंत ने खेल के चौथे ही मिनट में गोल कर दिया था। इसके बाद अंतिम समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। भारतीय टीम ने मंगलवार के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए जबरदस्त खेल दिखाया पहले ही मिनट से भारत ने दबदबा बना लिया और चौथे क्वार्टर के अलावा जर्मन टीम को हमले करने के मौके ही नहीं दिए।
जर्मनी को आखिरी क्वार्टर में पांच और कुल सात पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस काफी मुस्तैद दिखा। भारत को भी दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उन पर गोल नहीं हो सके।
विज्ञापन
Trending Videos
गुरजंत ने खेल के चौथे ही मिनट में गोल कर दिया था। इसके बाद अंतिम समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। भारतीय टीम ने मंगलवार के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए जबरदस्त खेल दिखाया पहले ही मिनट से भारत ने दबदबा बना लिया और चौथे क्वार्टर के अलावा जर्मन टीम को हमले करने के मौके ही नहीं दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जर्मनी को आखिरी क्वार्टर में पांच और कुल सात पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस काफी मुस्तैद दिखा। भारत को भी दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उन पर गोल नहीं हो सके।