{"_id":"680b67bc6826867b9301e81c","slug":"ind-vs-aus-australia-tour-will-help-us-assess-ourselves-says-indian-womens-hockey-coach-harendra-singh-2025-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: 'ऑस्ट्रेलिया दौरे से खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी', महिला हॉकी कोच हरेंद्र सिंह का बयान","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
IND vs AUS: 'ऑस्ट्रेलिया दौरे से खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी', महिला हॉकी कोच हरेंद्र सिंह का बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 25 Apr 2025 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
हरेंद्र ने कहा, 'हमारा फोकस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का एक्सपोजर देने , टीम की गहराई बढाने और नये संयोजन आजमाने पर है।'

भारतीय महिला हॉकी टीम
- फोटो : PTI

Trending Videos
विस्तार
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम को खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी और इस दौरे पर भविष्य को ध्यान में रखकर विभिन्न संयोजन आजमाये जाएंगे। सलीमा टेटे की कप्तानी वाली भारतीय टीम 26 और 27 अप्रैल को यहां ऑस्ट्रेलिया ए से और एक, तीन तथा चार मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से खेलेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 16 मैचों में से दस ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय महिला टीम के क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद यानेके शॉपमैन की जगह कोच बने हरेंद्र ने कहा, 'टीम ने बेंगलुरू में कड़ा अभ्यास किया है और इस दौरे से पता चलेगा कि हम कहां ठहरते हैं।'
हरेंद्र ने कहा, 'हमारा फोकस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का एक्सपोजर देने , टीम की गहराई बढाने और नये संयोजन आजमाने पर है। ऑस्ट्रेलिया ए और सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उनके मैदान पर खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम भविष्य के टूर्नामेंटों के लिये खुद को तैयार कर सकेंगे।' भारत ने हाल ही में प्रो लीग में दो जीत दर्ज की और शूटआउट में नीदरलैंड को हराया।
विज्ञापन
Trending Videos
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 16 मैचों में से दस ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय महिला टीम के क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद यानेके शॉपमैन की जगह कोच बने हरेंद्र ने कहा, 'टीम ने बेंगलुरू में कड़ा अभ्यास किया है और इस दौरे से पता चलेगा कि हम कहां ठहरते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
हरेंद्र ने कहा, 'हमारा फोकस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का एक्सपोजर देने , टीम की गहराई बढाने और नये संयोजन आजमाने पर है। ऑस्ट्रेलिया ए और सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उनके मैदान पर खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम भविष्य के टूर्नामेंटों के लिये खुद को तैयार कर सकेंगे।' भारत ने हाल ही में प्रो लीग में दो जीत दर्ज की और शूटआउट में नीदरलैंड को हराया।