{"_id":"5afc2ed44f1c1b5b798b466d","slug":"indian-women-hockey-team-beat-china-in-asian-champions-trophy","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत ने तोड़ी 'चीन' की दीवार, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में बड़े अंतर से दी मात","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
भारत ने तोड़ी 'चीन' की दीवार, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में बड़े अंतर से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 16 May 2018 06:45 PM IST
विज्ञापन

भारतीय महिला हॉकी टीम
विज्ञापन
भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में चीन को 3-1 के बड़े अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बता दें कि अपने पहले मैच में भारत ने जापान को 4-1 से मात दी थी। भारत के लिए वंदना कटारिया ने दो और गुरजीत कौर ने एक गोल किया। चीन की तरफ से वेन डान ने एकमात्र गोल किया।

Trending Videos
भारतीय टीम ने चौथे मिनट में वंदना कटारिया के फील्ड गोल के दम पर अपना खाता खोला। भारतीय टीम की गोलकीपर सविता ने 9वें मिनट में शानदार बचाव किया और अपनी टीम की बढ़त बरकरार रखी। 11वें मिनट में वंदना ने एक बार फिर गोल करते हुए भारत को 2-0 से आगे कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले क्वार्टर की समाप्ति के अंतिम मिनट में चीन की कोशिशें रंग लाईं और वेन डान के गोल के दम पर चीन ने भारत के खिलाफ अपना स्कोर 1-2 कर लिया। चौथा क्वार्टर दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण रहा।
हालांकि, 50वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर के गोल की मदद से अपनी बढ़त का अंतर 3-1 कर लिया। यही मैच का निर्णायक स्कोर भी रहा।