{"_id":"5c4d6d43bdec22738f51efd8","slug":"indian-women-hockey-team-lost-to-spain-in-opening-match","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय महिला हॉकी टीम ने खूब किया संघर्ष, स्पेन की बाधा नहीं कर सकी पार","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
भारतीय महिला हॉकी टीम ने खूब किया संघर्ष, स्पेन की बाधा नहीं कर सकी पार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अभिषेक निगम
Updated Sun, 27 Jan 2019 02:05 PM IST
विज्ञापन

भारतीय महिला हॉकी टीम
विज्ञापन
भारतीय महिला हॉकी टीम को शनिवार को स्पेन के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में 2-3 की शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से उदिता ने 12वें और गुरजीत कौर ने 48वें मिनट में गोल दागे। वहीं स्पेन की तरफ से मारिया टोस्ट ने 23वें, लोला रिरा ने 39वें और बेगोना गार्सिया ने 40वें मिनट में गोल किए।

Trending Videos
भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर की शानदार शुरुआत की और दमदार रणनीति अपनाई। भारतीय टीम को 8वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका मिला, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गई। हालांकि, जल्द ही भारतीय फॉरवर्ड लाइन ने मौके बनाए और गोल करने में कामयाबी हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उदिता ने मैच का पहला गोल दागकर भारतीय टीम का खाता खोला। दूसरे क्वार्टर में स्पेन ने जोरदार वापसी करते हुए गोल किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन एक-दूसरे को बढ़त नहीं लेने दी। तीसरा क्वार्टर पूरी तरह स्पेन के नाम रहा। लोला और बेगोना ने क्रमश: 39वें और 40वें मिनट में गोल किए।
भारतीय टीम ने चौथे मिनट में वापसी की जोरदार कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं रही। भारतीय टीम ने रणनीति के आधार पर महत्वपूर्ण समय में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। गुरजीत कौर ने 48वें मिनट में गोल दागकर अंतर जरूर कम किया।
शेष समय में भी भारतीय टीम ने गोल करने के खूब प्रयास किए, लेकिन स्पेन ने भारत को बराबरी करने से रोकने में सफलता हासिल की।