{"_id":"683b29a66dd5e2faed0a9a8f","slug":"pakistan-hockey-federation-threatens-to-seek-asia-cup-hockey-relocation-if-india-fails-to-assure-visas-2025-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup Hockey: पाकिस्तान हॉकी महासंघ की गीदड़भभकी, भारत से मेजबानी छीनने की मांग करने की दी धमकी; जानें","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Asia Cup Hockey: पाकिस्तान हॉकी महासंघ की गीदड़भभकी, भारत से मेजबानी छीनने की मांग करने की दी धमकी; जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 31 May 2025 09:39 PM IST
विज्ञापन
सार
हॉकी एशिया कप का आयोजन इस साल अगस्त-सितंबर में भारत में होना है। यह टूर्नामेंट काफी अहम है क्योंकि इसके विजेता को गले साल यूरोप में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन मिलेगा।

खेल जगत की रोचक खबर
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) का कहना है कि अगर भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप के लिए उसके राष्ट्रीय टीम को वीजा मिलने की गांरटी नहीं दी जाती है तो वह इस टूर्नामेंट को भारत से बाहर आयोजित करने की मांग करेगा। मालूम हो कि हॉकी एशिया कप का आयोजन इस साल अगस्त-सितंबर में भारत में होना है। यह टूर्नामेंट काफी अहम है क्योंकि इसके विजेता को गले साल यूरोप में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन मिलेगा।
वीजा जारी करने के लिए लिखित आश्वासन चाहता है पीएचएफ
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा है। इसी के बीच पीएचएफ ने गीदड़भभकी दी है। पीएचएफ के प्रवक्ता का कहना है कि महासंघ अपनी टीम को टूर्नामेंट में भेजने पर तभी विचार करेगा जब एशियाई हॉकी महासंघ और स्थानीय आयोजक वीजा जारी करने का लिखित आश्वासन देंगे। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद अगर वीजा की गारंटी दी जाती है तो हम भारत में खेलने की मंजूरी के लिए अपनी सरकार से संपर्क करेंगे। हमारी सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे हम उनका पालन करेंगे, लेकिन पाकिस्तान की नीति हमेशा से खेल और राजनीति को अलग रखने की रही है।
पीएचएफ ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और कहा कि सभी भाग लेने वाली टीमों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबान देश की जिम्मेदारी है। पाकिस्तान हॉकी टीम पिछले दो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही है। टीम पिछले हॉकी विश्व कप में भी जगह बनाने से चूक गई थी।

Trending Videos
वीजा जारी करने के लिए लिखित आश्वासन चाहता है पीएचएफ
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा है। इसी के बीच पीएचएफ ने गीदड़भभकी दी है। पीएचएफ के प्रवक्ता का कहना है कि महासंघ अपनी टीम को टूर्नामेंट में भेजने पर तभी विचार करेगा जब एशियाई हॉकी महासंघ और स्थानीय आयोजक वीजा जारी करने का लिखित आश्वासन देंगे। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद अगर वीजा की गारंटी दी जाती है तो हम भारत में खेलने की मंजूरी के लिए अपनी सरकार से संपर्क करेंगे। हमारी सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे हम उनका पालन करेंगे, लेकिन पाकिस्तान की नीति हमेशा से खेल और राजनीति को अलग रखने की रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचएफ ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और कहा कि सभी भाग लेने वाली टीमों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबान देश की जिम्मेदारी है। पाकिस्तान हॉकी टीम पिछले दो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही है। टीम पिछले हॉकी विश्व कप में भी जगह बनाने से चूक गई थी।