{"_id":"6911b51d4fdbf475770b6aaf","slug":"pakistan-hockey-head-coach-tahir-zaman-refuses-to-travel-to-dhaka-amid-selection-dispute-2025-11-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pakistan Hockey: पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच ताहिर जमान ने ढाका जाने से किया इनकार, चयन विवाद से मचा बवाल, जानें","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Pakistan Hockey: पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच ताहिर जमान ने ढाका जाने से किया इनकार, चयन विवाद से मचा बवाल, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 10 Nov 2025 03:20 PM IST
सार
विश्वकप क्वालिफायर से ठीक पहले पाकिस्तान हॉकी में इस तरह का विवाद टीम की तैयारी पर असर डाल सकता है। ताहिर जमान जैसे अनुभवी ओलंपियन का हटना फेडरेशन के लिए एक बड़ा झटका है। अब यह देखना होगा कि पीएचएफ इस मतभेद को सुलझाकर कोच को वापस मना पाता है या नहीं।
विज्ञापन
भारत पाकिस्तान हॉकी मैच (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ताहिर जमान ने चयन प्रक्रिया में दखल के आरोप लगाते हुए ढाका दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान हॉकी टीम रविवार को तीन मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश रवाना हुई, लेकिन इस बार उसके साथ उसका हेड कोच नहीं गया। सूत्रों के मुताबिक, ताहिर ने टीम में एक खिलाड़ी की अंतिम समय पर चयन का विरोध किया था। इस विवाद के चलते उन्होंने दौरे से खुद को अलग कर लिया।
Trending Videos
PHF ने दी सफाई, 'मामला जल्द सुलझ जाएगा'
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) के सचिव राणा मुजाहिद ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा, 'ताहिर का मानना है कि जो खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में देर से पहुंचे, उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।' राणा ने बताया कि राना वहीद और हम्माद अंजुम जैसे खिलाड़ी विदेशी लीग के अनुबंधों के कारण शिविर में देर से शामिल हुए थे, और कोच उनके चयन से नाखुश थे।
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) के सचिव राणा मुजाहिद ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा, 'ताहिर का मानना है कि जो खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में देर से पहुंचे, उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।' राणा ने बताया कि राना वहीद और हम्माद अंजुम जैसे खिलाड़ी विदेशी लीग के अनुबंधों के कारण शिविर में देर से शामिल हुए थे, और कोच उनके चयन से नाखुश थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ढाका में खेली जाएगी अहम सीरीज
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने पाकिस्तान के लिए ढाका में तीन मैचों की यह सीरीज़ आयोजित की है ताकि टीम को हॉकी विश्वकप क्वालिफायर में जगह बनाने का मौका मिले।
यह सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि पाकिस्तान ने इस साल भारत में हुए एशिया कप में टीम नहीं भेजी थी, जो विश्वकप क्वालिफायर के तौर पर खेला गया था।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने पाकिस्तान के लिए ढाका में तीन मैचों की यह सीरीज़ आयोजित की है ताकि टीम को हॉकी विश्वकप क्वालिफायर में जगह बनाने का मौका मिले।
यह सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि पाकिस्तान ने इस साल भारत में हुए एशिया कप में टीम नहीं भेजी थी, जो विश्वकप क्वालिफायर के तौर पर खेला गया था।
'अंतिम निर्णय मेरा होना चाहिए'
ताहिर जमान के करीबी सूत्रों के मुताबिक, पूर्व ओलंपियन का मानना है कि जब तक खिलाड़ियों को यह अहसास नहीं होगा कि टीम के अंतिम निर्णय का अधिकार कोच के पास है, तब तक प्रदर्शन में सुधार नहीं हो सकता। वहीं पीएचएफ का कहना है कि कई खिलाड़ियों की देरी “अनिवार्य कारणों” से हुई थी और उनके ऊपर नकद जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है।
ताहिर जमान के करीबी सूत्रों के मुताबिक, पूर्व ओलंपियन का मानना है कि जब तक खिलाड़ियों को यह अहसास नहीं होगा कि टीम के अंतिम निर्णय का अधिकार कोच के पास है, तब तक प्रदर्शन में सुधार नहीं हो सकता। वहीं पीएचएफ का कहना है कि कई खिलाड़ियों की देरी “अनिवार्य कारणों” से हुई थी और उनके ऊपर नकद जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है।
नई जिम्मेदारी टीम मैनेजर के पास
पीएचएफ सचिव राणा मुजाहिद ने बताया कि बांग्लादेश दौरे पर अब टीम की जिम्मेदारी टीम मैनेजर मोहम्मद उस्मान संभालेंगे, जो अस्थायी तौर पर हेड कोच की भूमिका भी निभाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर ताहिर जमान के साथ मतभेद नहीं सुलझे, तो फेडरेशन विदेशी कोच की नियुक्ति पर विचार करेगा।
पीएचएफ सचिव राणा मुजाहिद ने बताया कि बांग्लादेश दौरे पर अब टीम की जिम्मेदारी टीम मैनेजर मोहम्मद उस्मान संभालेंगे, जो अस्थायी तौर पर हेड कोच की भूमिका भी निभाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर ताहिर जमान के साथ मतभेद नहीं सुलझे, तो फेडरेशन विदेशी कोच की नियुक्ति पर विचार करेगा।