{"_id":"68b18c506209b3ef2f05f96f","slug":"pakistan-hockey-team-will-be-a-part-of-men-s-fih-pro-league-set-to-face-india-at-neutral-venues-2025-08-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pro League: एफआईएच प्रो लीग में हिस्सा लेगी पाकिस्तान हॉकी टीम, तटस्थ स्थल पर भारत से हो सकता है सामना","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Pro League: एफआईएच प्रो लीग में हिस्सा लेगी पाकिस्तान हॉकी टीम, तटस्थ स्थल पर भारत से हो सकता है सामना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 29 Aug 2025 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने कहा कि सरकारी निर्देशों के अनुसार पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय खेल संबंध नहीं होंगे, लेकिन हमें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनके साथ खेलना होगा।

भारतीय हॉकी टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान हॉकी टीम पुरुष एफआईएच प्रो लीग के सातवें सीजन का हिस्सा होगी। इस बात की संभावना अधिक है कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रारंपिक तौर पर होम-अवे प्रारूप में खेले जाना वाला इस टूर्नामेंट का यह मुकाबला तटस्थ स्थल पर हो सकता है। पाकिस्तान आगामी सत्र में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी, भारत, नीदरलैंड और स्पेन के साथ शामिल होगा जिसके विस्तृत कार्यक्रम का अभी इंतजार है।

Trending Videos
न्यूजीलैंड की जगह पाकिस्तान को मिला मौका
पाकिस्तान को इस वर्ष की शुरुआत में मलेशिया में खेले गए एफआईएच हॉकी नेशंस कप के माध्यम से पदोन्नत किया गया था। न्यूजीलैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर वह प्रतियोगिता जीत ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने संकेत दिया कि वे इस बार प्रो लीग में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे। हॉकी की वैश्विक संस्था ने बयान में कहा, जैसा कि नियमों में निर्धारित है, एफआईएच ने उपविजेता, अर्थात पाकिस्तान को निमंत्रण दिया है, जिन्होंने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।
पाकिस्तान को इस वर्ष की शुरुआत में मलेशिया में खेले गए एफआईएच हॉकी नेशंस कप के माध्यम से पदोन्नत किया गया था। न्यूजीलैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर वह प्रतियोगिता जीत ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने संकेत दिया कि वे इस बार प्रो लीग में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे। हॉकी की वैश्विक संस्था ने बयान में कहा, जैसा कि नियमों में निर्धारित है, एफआईएच ने उपविजेता, अर्थात पाकिस्तान को निमंत्रण दिया है, जिन्होंने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत सरकार ने बनाई थी खेल नीति
भारत सरकार ने हाल ही में एक खेल नीति बनाई थी जिसमें यह बताया गया था कि किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के देश में नहीं खेल रही हैं। हालांकि, सरकार ने ओलंपिक चार्टर का पालन करने का हवाला देते हुए टीमों को बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल होने से नहीं रोका है।
भारत सरकार ने हाल ही में एक खेल नीति बनाई थी जिसमें यह बताया गया था कि किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के देश में नहीं खेल रही हैं। हालांकि, सरकार ने ओलंपिक चार्टर का पालन करने का हवाला देते हुए टीमों को बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल होने से नहीं रोका है।
हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, सरकारी निर्देशों के अनुसार पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय खेल संबंध नहीं होंगे, लेकिन हमें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनके साथ खेलना होगा। अब जबकि पाकिस्तान 2025-26 प्रो लीग में शामिल है, हम उनके साथ एक तटस्थ स्थान पर खेलेंगे, जिस पर अभी फैसला होना बाकी है। पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं कर सकता।
एशिया कप के लिए भारत नहीं आई पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान हॉकी टीम ने राजगीर में हो रहे एशिया कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करने का फैसला किया था। भारत सरकार ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए उनके खिलाड़ियों को वीजा देने का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान हॉकी टीम नहीं आई।
पाकिस्तान हॉकी टीम ने राजगीर में हो रहे एशिया कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करने का फैसला किया था। भारत सरकार ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए उनके खिलाड़ियों को वीजा देने का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान हॉकी टीम नहीं आई।