{"_id":"68679a98abffebe6220a0b01","slug":"shiv-sena-ubt-leader-aaditya-thackeray-question-noc-to-pakistan-team-for-hockey-asia-cup-held-in-india-2025-07-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: एशिया कप के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत आने की मंजूरी पर बिफरे आदित्य ठाकरे, केंद्र सरकार को घेरा","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Asia Cup: एशिया कप के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत आने की मंजूरी पर बिफरे आदित्य ठाकरे, केंद्र सरकार को घेरा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 04 Jul 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में होना है। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया था कि वे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के शामिल होने के विरुद्ध नहीं हैं।

आदित्य ठाकरे
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत आने की मंजूरी देने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। आदित्य ठाकरे ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। ऐसी खबरें आई थी कि खेल मंत्रालय पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत में होने वाले एशिया कप में शामिल होने से नहीं रोकेगी। अब इस पर आदित्य ठाकरे ने सवाल खड़े किए हैं और सरकार की आलोचना की है।

Trending Videos
राजगीर में होना है टूर्नामेंट
हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रहे तनाव के मद्देनजर इस पर संशय चल रहा था कि पाकिस्तान की हॉकी टीम इस टूर्नामेंट के लिए भारत आएगी या नहीं। हालांकि, खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया था कि वे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के शामिल होने के विरुद्ध नहीं हैं जिसके बाद पाकिस्तान हॉकी टीम का भारत आने का रास्ता साफ हो गया था।
हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रहे तनाव के मद्देनजर इस पर संशय चल रहा था कि पाकिस्तान की हॉकी टीम इस टूर्नामेंट के लिए भारत आएगी या नहीं। हालांकि, खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया था कि वे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के शामिल होने के विरुद्ध नहीं हैं जिसके बाद पाकिस्तान हॉकी टीम का भारत आने का रास्ता साफ हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचएफ को पाकिस्तान सरकार से मंजूरी का इंतजार
ऑपरेशन सिंदूर के कारण अगले महीने एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर संदेह था। हॉकी एशिया कप में भारत सहित आठ टीमें भाग लेंगी। एशिया कप के अलावा नवंबर-दिसंबर में होने वाले जूनियर विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम को खेलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) और पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें इस साल भारत में होने वाले हॉकी के दो बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सरकार से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।
ऑपरेशन सिंदूर के कारण अगले महीने एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर संदेह था। हॉकी एशिया कप में भारत सहित आठ टीमें भाग लेंगी। एशिया कप के अलावा नवंबर-दिसंबर में होने वाले जूनियर विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम को खेलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) और पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें इस साल भारत में होने वाले हॉकी के दो बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सरकार से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।
आदित्य ठाकरे ने खड़े किए सवाल
शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, हॉकी एशिया कप का आयोजन बिहार में होना है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान टीम को एनओसी दे दिया है। अगर कोई आपत्ति नहीं करता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी क्रिकेट एशिया कप में पाकिस्तान के शामिल होने के लिए मंजूरी मांगेगी।
आदित्य ने कहा, एक तरफ जहां हम उस देश की आतंकी परस्त मानसिकता से लड़ रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार चाहती है कि हमारी खिलाड़ी उसी पाकिस्तान टीम के खिलाफ हमारे देश में खेले और यूएई में क्रिकेट खेले।
शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, हॉकी एशिया कप का आयोजन बिहार में होना है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान टीम को एनओसी दे दिया है। अगर कोई आपत्ति नहीं करता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी क्रिकेट एशिया कप में पाकिस्तान के शामिल होने के लिए मंजूरी मांगेगी।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, "... Hockey Asia Cup is going to be held in Bihar. The Union Ministry of Sports has given an NOC to Pakistan's team to participate in it... If no one objects to it, BCCI will soon give permission to… pic.twitter.com/Vq4eqaNc8a
— ANI (@ANI) July 4, 2025
आदित्य ने कहा, एक तरफ जहां हम उस देश की आतंकी परस्त मानसिकता से लड़ रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार चाहती है कि हमारी खिलाड़ी उसी पाकिस्तान टीम के खिलाफ हमारे देश में खेले और यूएई में क्रिकेट खेले।