{"_id":"68c4157efd6286312e0ac26b","slug":"javelin-thrower-neeraj-chopra-will-aim-to-defend-gold-in-world-athletics-championships-tournament-preview-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Athletics: लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, 19 सदस्यीय भारतीय दल का कर रहे नेतृत्व","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
World Athletics: लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, 19 सदस्यीय भारतीय दल का कर रहे नेतृत्व
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 12 Sep 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार
नीरज ने 2023 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था और अगर वह एक बार फिर स्वर्ण जीतने में सफल रहे तो पुरुष भाला फेंक के इतिहास में लगातार दूसरा स्वर्ण जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

नीरज चोपड़ा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा शनिवार से शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरेंगे। नीरज इस टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय भारतीय टीम दल का नेतृत्व कर रहे हैं और देश की सबसे बड़ी पदक उम्मीद हैं। नीरज ने 2023 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था और अगर वह एक बार फिर स्वर्ण जीतने में सफल रहे तो पुरुष भाला फेंक के इतिहास में लगातार दूसरा स्वर्ण जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Trending Videos
17-18 सितंबर को होगा मुकाबला
पुरुष भाला फेंक की क्वालिफाइंग राउंड 17 सितंबर को आयोजित होगी, जबकि18 सितंबर को फाइनल होगा। नीरज इस दौरान स्वर्ण जीतने के प्रबल दावेदार होंगे। नीरज अगर लगातार दूसरा स्वर्ण जीतने में सफल रहे तो वह चेक गणराज्य के महान खिलाड़ी यान जेलेजनी (1993 और 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019 और 2022) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ होंगे। दिलचस्प बात यह है कि जेलेजनी ही फिलहाल नीरज के कोच हैं।
पुरुष भाला फेंक की क्वालिफाइंग राउंड 17 सितंबर को आयोजित होगी, जबकि18 सितंबर को फाइनल होगा। नीरज इस दौरान स्वर्ण जीतने के प्रबल दावेदार होंगे। नीरज अगर लगातार दूसरा स्वर्ण जीतने में सफल रहे तो वह चेक गणराज्य के महान खिलाड़ी यान जेलेजनी (1993 और 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019 और 2022) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ होंगे। दिलचस्प बात यह है कि जेलेजनी ही फिलहाल नीरज के कोच हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरशद नदीम से होगा सामना
इस चैंपियनशिप में नीरज के लिए सबसे बड़ी चुनौती पेरिस ओलंपिक के चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम से पार पाना रहेगी। दोनों खिलाड़ी एक साल से भी ज्यादा समय बाद एक दूसरा का सामना करेंगे। नीरज और नदीम पेरिस ओलंपिक में साथ खेले थे जहां पाकिस्तान का यह खिलाड़ी शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहा था। अब नीरज के पास पेरिस ओलंपिक का हिसाब चुकता करने का मौका भी रहेगा। नीरज के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि उनके सामने अरशद नदीम के अलावा हाल में डायमंड लीग चैंपियन बने जूलियन वेबर (जर्मनी) की भी कड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा एंडरसन पीटर्स, केन्या के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो, 2012 ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वॉलकॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो), अनुभवी वाडलेज, और ब्राजील के लुइज डा सिल्वा भी चुनौती पेश करेगें। डा सिल्वा ने पिछले महीने 91 मीटर की थ्रो के साथ 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था।
इस चैंपियनशिप में नीरज के लिए सबसे बड़ी चुनौती पेरिस ओलंपिक के चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम से पार पाना रहेगी। दोनों खिलाड़ी एक साल से भी ज्यादा समय बाद एक दूसरा का सामना करेंगे। नीरज और नदीम पेरिस ओलंपिक में साथ खेले थे जहां पाकिस्तान का यह खिलाड़ी शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहा था। अब नीरज के पास पेरिस ओलंपिक का हिसाब चुकता करने का मौका भी रहेगा। नीरज के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि उनके सामने अरशद नदीम के अलावा हाल में डायमंड लीग चैंपियन बने जूलियन वेबर (जर्मनी) की भी कड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा एंडरसन पीटर्स, केन्या के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो, 2012 ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वॉलकॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो), अनुभवी वाडलेज, और ब्राजील के लुइज डा सिल्वा भी चुनौती पेश करेगें। डा सिल्वा ने पिछले महीने 91 मीटर की थ्रो के साथ 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था।
पुरुषों के भाला फेंक एथलीटों के अलावा, अन्नु रानी (महिला भाला फेंक), पारुल चौधरी (महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज), मुरली श्रीशंकर (पुरुष लंबी कूद), गुलबीर सिंह (पुरुष 5000 मीटर) और प्रवीण चित्रावेल (पुरुष त्रिकूद) भी फाइनल चरण तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा अनुभवी 33 साल की अन्नु रानी पांचवीं बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही है। उन्होंने इससे पहले 2017, 2019, 2022 और 2023 में भी इसमें हिस्सा लिया था। वह 2019 और 2022 में फाइनल चरण तक पहुंची थीं, जबकि बाकी दो बार क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गई थीं। 2024 में औसत प्रदर्शन के बा, वह इस साल अच्छी लय में हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ 62.59 मीटर रहा है।